क्षेत्रीय
इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवनिया में एक घर में सोमवार की शाम 7 बजे अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। इससे घर के अंदर रखा गृहस्थी व खाने पीने का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने इछावर दमकल को सूचना दी। लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने इछावर की दमकल खराब पड़ी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सीहोर कलेक्टर को सूचना दी इसके बाद भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी। दमकल लगभग 3 घंटे बाद पहुंची तब तक घर जलकर खाक हो चुका था।