भगवान भरोसे बालाघाट आक्सीजन का आफत काल ,कभी भी घट सकती है बड़ी घटना, रेमेडिसिविर इंजेक्शन की सप्लाई आधी से भी कम , मरीजो को छोड़ा उनके हाल पर विधायक प्रदीप जायसवाल के आरोपों के बाद एक्शन में आया जिला प्रशासन , कलेक्टर ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण जिले में लागातार बढ़ रहे कोरोना संकंट के बीच भाजपा नेता और समाज सेवी गौरव पारधी ने दिए 14 ऑक्सीजन सिलेंडर 1 बढ़ते संक्रमण के साथ ही बालाघाट में बड़ रही लापरवाही बालाघाट की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। सरकारी से लेकर निजी अस्पताल में ईलाज के लिए कोई बेड उपलब्ध नही है। दूसरा कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मरीज की मृत्यु के बाद भी नही मिल रहे है। आक्सीजन की जिले में जो जरूरत है उस कोटे के आधे से भी कम आक्सीजन की सप्लाई है। मरीजो की संख्या जिस रफ्तार मे बढ़ रही है उसके अनुपात में न आक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है और न ही इस बिमारी के ईलाज में कारगर समझे जानी वाली रेमेडिसिविर की इंजेक्शन की आपूर्ति हो पा रही है। कोरोना मरीजो की रिपोर्ट देरी से प्राप्त होने के चलते संदिग्ध कोरोना पाजीटिव मृत व्यक्तियो के देह को प्रोटोकाल तोडकर अंतिम क्रिया करवाई जा रही है और मृतको की संख्या छिपाई जा रही है। कुल मिलाकर बालाघाट की स्थिति बेहद चिंताजनक है। 2 खनिज विकास निगम अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा गुरुवार को किए गए प्रेसवार्ता के बाद तथा जिला प्रशासन व कलेक्टर पर लगाए गए गंभीर आरोप के बीच जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने शुक्रवार को अम्बेडकर भवन मे बनने वाले कोविड सेंटर का निरिक्षण कर जायजा लिया, इस दौरान विधायक प्रदीप जायसवाल, एसपी अभिषेक तिवारी, समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा उपस्थित रहे।निरिक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य की खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल से करीब आधे घंटे चर्चा हूई जिसके बाद उन्होने पत्रकारों से चर्चा की। चर्चा के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि बैड लगाना से ही कोविड सेंटर नही चलता है, पेसेंट गंभीर अवस्था मे अस्पताल पहूच रहे है एैसे में पहले संसाधन उपलब्ध हो और संसाधन के बाद रिप्लेंसमेंट भी हो। श्री आर्य ने कहा कि आक्सीजन की संपूर्ण व्यवस्था हो जाने के बाद ही कोविड सेंटर को प्रांरभ किया जाएगा। 3 बालाघाट जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके कारण जिले में लगातार ऑक्सीजन के समस्या बनी हुई है और इसी समस्या को सबसे पहले भाजपा नेता और प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य गौरव पारधी ने भापते हुए 12 अप्रैल को ही क्षेत्र के लिए 14 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन ऑर्डर कर दी थी, इसका परिणाम यह रहा कि अब तक 14 कंसंट्रेटर मशीनें खैरलांजी रामपायली वारासिवनी कटंगी तिरोड़ी के शासकीय अस्पताल में भेजी जा चुकी है जिसके कारण अब तक सैकड़ों मरीजों की जान बचाई जा चुकी है 4 सहायक कलेक्टर दलीप कुमार द्वारा आज जिला चिकित्सालय बालाघाट में जांच के दौरान आक्सीजन के डी-टाईप २० सिलेंडर कम पाये गये है। इस पर उनके द्वारा गायब पाये गये सिलेंडर के यूनिक नंबर सहित जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर दीपक आर्य के समक्ष कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है। 5 लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले और संक्रमण से होने वाली मौतों ने हर किसी को हलाकान कर रखा है।वर्तमान समय में जिले के विभिन्न कोविड सेंटर में जहां बैड आवश्यक उपकरण चिकित्सकों सहित ऑक्सीजन की भारी कमी बनी हुई है और हर कोई अपने और अपने मरीज को बचाने के लिए इधर से उधर भटकता फिर रहा है। ऐसे मुश्किल दौर में कुछ युवाओं ने एक संगठन का निर्माण कर कोरोना संक्रमित मरीजो की मदद करने का बीड़ा उठाया है जो ना सिर्फ कोरोना मरीजों का उसी के घर में उपचार करते हैं 6 पश्चिम परिक्षेत्र लांजी के अंतर्गत बढगाव ग्राम के रमुटोला मे रविशंकर टेमरे के घर के पीछे सागोन कास्ट का अवैध रूप से चिरान किए जाने की मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके से स्टाफ के साथ जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई और अपराधियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम १९२ एवं कास्ट चिरान अधिनियम १९८४ के तहत वन अपराध दर्ज करते हुए जप्त आरा और सागौन लकड़ी को संदरप डिपो परिवहन कराया गया ।