क्षेत्रीय
27-Mar-2021

40 वर्षो से अधिक समय से संचालित होने वाले नगर के प्रायवेट पुष्प कल्याण अस्पताल बंद होने से क्षेत्र के मरीज भटक रहे है। परेशान नागरिकों ने आवाज उठाते हुए बंद हॉस्पिटल को पुनः खोलने के लिए सीहोर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पुष्प कल्याण हॉस्पिटल आष्टा के सेमनारी रोड स्थित है जहाँ विशेष रूप से जहरीले साँप, बिच्छू औऱ गोयरा के काटने पर उचित उपचार किया जाता था जिसमें कई ऐसे हजारों मरीजों का उपचार कर नया जीवन दान दिया गया है और इसी जादुई उपचार के चलते यह अस्पताल में सीहोर जिले सहित अन्य दूर दूर के जिलों के वह गरीब,दिहाडी व्यक्ति जो खेत खलिहान में काम करते समय जहरीले जानवर काट लेते थे तो सिर्फ सिर्फ आष्टा के इस अस्पताल की आस रहती थी लेकिन बोते दिनों राजनीतिक दबाव में हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त करने के कारण अस्पताल बंद हो गया है जिससे अब जहरीले जीव जंतु के शिकार मरीजों को अन्य जगह इधर उधर भटकना पड़ रहा है।


खबरें और भी हैं