क्षेत्रीय
12-Jan-2021

1 कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में किसी तरह का भ्रम न रहे। इसके लिए जिले के सीएमएचओ पहला टीका स्वयं को लगवाएंगे। इसी तरह सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी भी पहला डोज लगवाएंगे। मंगलवार को सीएमएचओ ने वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। निजी अस्पताल के संचालकों से भी अपील की कि वे अपने यहां पहला टीका स्वयं को लगवाएं। इसका असर ये होगा कि जनमानस में कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति न बने। गौरतलब है कि जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। 2 विवेकानंद जयंती पर शहर में आज रेलवे अस्तपताल में डब्ल्यूीसआरयू के द्वार एल्गिन अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अनेक युवाजनों ने आगे आकर रक्तदान किया। शिविर में एकत्रित रक्त जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाएगा। 3 जबलपुर पुलिस ने देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है बताया जाता है कि युवक देसी कट्टा और चार जिंदा राउंड फायर लेकर घूम रहा था और किसी घटना को अंजाम देता इसके पहले की ओमती थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर जब प्रेस्टीज होटल के पास तारेन सिंह नामक युवक को उस समय पकड़ा गया जब वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बाइट- एसआई सतीश झारिया ओम ती थाना 4 गोरखपुर क्षेत्र में गत शाम उस समय भगदड़ और हड़कंप का माहौल बन गया जब चोपड़ा ब्रदर्स की दुकान में अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक दिए इस घटना के बाद मौके में अफरा-तफरी मच गई हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।गोरखपुर मुख्य बाजार स्थित चोपड़ा ब्रदर्स की दुकान में आज रात करीब 9रू15 बजे अज्ञात लोग बम फेंक कर फरार हो गए धमाके से दुकान का साइन बोर्ड टूट कर नीचे गिर गया दुकान बंद होने का समय था इसलिए आधा शटर बंद था किसी के हताहत होने की खबर नहीं है दहशत में आजू बाजू के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी मौके पर गोरखपुर पुलिस बल पहुंचा और संबंधित दुकानदार एवं उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली 5 जबलपुर में विद्युत लाइन मैन सतीष नाथ द्वारा मोबाइल फोन पर आई लिंक को क्लिक करते ही एकाउंट से तीन बार में 19 हजार रुपए निकाल लिए गए. रुपए निकलने का मैसेज आते ही सतीष स्तब्ध रह गए, जिन्होने इस बात की शिकायत देर रात गढ़ा थाना पहुंचकर की, जिसपर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 6 जबलपुर स्थित ग्राम पोला पहाड़ी के समीप खदान से पोकलेन मशीन के जरिए मुरम निकाल रहे उस वक्त भगदड़ मच गई, जब पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने मौके से एक पोकलेन मशीन, तीन हाईवा, एक डम्पर जब्त करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है. इसी तरह बेलखेड़ा में भी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्राली को पकड़ा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पोला पहाड़ी के समीप खदान से पोकलेन मशीन से हाईवा व डम्पर में मुरुम भरने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही अवैध रुप से मुरुम लोड कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई, जिसे जहां से जगह मिली भागने में सफल रहा 7 शहर में बादल अब छंट चुके हैं। गलन भरी उत्तरी हवाओं से पारा नीचे की ओर गिरने लगा है। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका है। उत्तरी हवाएं अभी जारी है। ऐसे में आज देर रात तक पारा और नीचे आएगा। सुबह कोहरे का असर नौ बजते-बजते छंट गया। धूप का असर तेज होने से दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है। अधारताल स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार सोमवार को उत्तर-पूर्वी हवाएं तीन से चार किमी की रफ्तार से चल रही थी। इसकी वजह से तापमान में ढाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। 8 मकर संक्रांति पर्व पर भी कोरोना का असर दिखने लगा है। एहतियात के तौर पर भेड़ाघाट नगर पंचायत ने मकर संक्रांति पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला का आयोजन रद्द कर दिया। वहीं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ग्वारीघाट, तिलवारा, व सरस्वती घाट पर नौकायन प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसा नौकायन के दौरान होने वाले हादसे की आशंका को टालना है। मकर संक्रांति पर जिले में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन को भी जल छोडऩे के निर्देश दिए हैं। 9 शहर को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप को मिल गई हैै। एक निजी कंपनी का विमान वैैक्सीन के खेप लेकर डुमान विमान तल पर उतरा वैक्सनी की खेप पूना से आई है। । पुणे से कोविड वैक्सीन आने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डुमना एयरपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग के टीका भंडार गृह तक वैक्सीन को लाने और उसे सुरक्षित रखने की तैयारी पूरी कर ली थीै। जिला टीका करण अधिकारी सहित उनकी टीम सोमवार को पूरे दिन व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 11 जनवरी को 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 199 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 22 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 32 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 218 हो गई है और रिकवरी रेट 95.66 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं