1 जबलपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमितशाह पर तीखा हमला बोला। दिग्गी राजा ने कहा कि मोदी और अमित शाह शरीर से अलग है पर दोनों की आत्मा एक है। ये लोग देश की नवरत्न कंपनियों को बेचने में लगे हैं जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। इनकी जेाड़ी देश में सार्वजनिक उपक्रम की उन कंपनियेां को बेचने पर आमादा है जो मुनाफा कमा रहीं है। राज्य सरकार भी सरकारी संपत्ति बेचने में जुटी है। 2 एसपी कार्यालय पहुंचकर एक 19 साल की लड़की ने अपने माता पिता से अलग रहने की गुहार लगाई है। लड़की का कहना है कि उसके पिता के दूसरी शादी हो चुकी है और उसकी मां का स्वर्गवास हो गया है। पुलिस ने नियम के अनुसार लड़की को महिला सेल भेजा है ताकि उसकी काउंसलिंग हो सके। लड़की अपने दोस्तों के भरेासे माता पिता का साथ छोडऩा चाहती है। उसका आरोप है कि सौतेली मॉं उसके साथ बुरा बर्ताव करती है। 3 नगर की सीमा में जमतरा परसवाडा इलाके को शामिल तो कर लिया गया है और नगर निगम ने कर वसूली भी शुरू कर दी है पर अब तक गांव में शहर जैसे विकास का आधारभूत ढांचा तक तैयार नहीं किया गया है। नगर निगम द्वारा की जा रही वसूली का जमतरा वासी पर अब विरोध कर रहे है। अनेक बार ज्ञापन सौंपे जाने से निराश हो चुके जमतरा वासियों अब न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय ने उनकी याचिका की सुनवाई का निर्देश दिया है। 4 दोस्त ने अपने ही दोस्त की दो बेटियों का अपहरण कर लिया। शहर से 40 किमी दूर शहपुरा-भिटौनी ले जाकर बड़ी बहन के साथ रेप किया। सोमवार रात सात बजे परिजनों ने डायल-100 पर बेटियों के अगवा होने की खबर दी। तब पुलिस हरकत में आई। देर रात दोनों बहनों को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शहपुरा भिटौनी निवासी आरोपी राहुल बर्मन की पीड़ित बहनों के पिता से पांच दिन पहले ही पहचान हुई थी। वह लोडिंग ऑटो चलाता है। चार दिन पहले राहुल उनके घर गया, तो परिवार से भी पहचान हो गई। सोमवार को राहुल बाइक से फिर इनके घर पहुंचा। उस समय घर पर 4 व 13 साल की बहनें और उनकी मां थी। वह शाम करीब 4.30 बजे तीनों को चाट खिलाने गुलौआ ले गया। नाबालिग बहनों की 35 वर्षीय मां चाट खाने में व्यस्त हो गई। उधर, आरोपी दोनों को घुमाने के बहाने बाइक से लेकर भाग निकला। रात सात बजे तक नहीं लौटा तो महिला ने पति को बताया। इसके बाद डायल-100 पर बेटियों के अगवा होने की सूचना दी। 5 ख्वाजा गरीब नवाज के छठी उर्स पर जबलपुर बड़ी ओमती से अकीमंदि हिंद वली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में चादर पेश करेंगे 19 फरवरी को राजस्थान के अजमेर शहर में गरीब नवाज उर्स मनाया जा रहा है। इस उर्स में शामिल होने लिए जबलपुर से सैकड़ो अक़ीक़तमंद रवाना होंगे। जबलपुर के ओमती इलाके से ख्वाजा गरीब नवाज की शान में एक चादर रवाना की जाएगी। देश की सलामती और अमन चैन के साथ देश कोरोना सक्रमण से मुक्त हो जाये इसी दुआ के साथ इस चादर को अजमेर शरीफ रवाना किया जाएगा। गौरतलब है खवाजा गरीब नवाज के चाहने वाले देश मे हर धर्म और जाति के है यही वजह है कि उनके उर्स में देश और दुनिया से लाखो की संख्या में अक़ीक़तमंद अजमेर पहुँचते है। ख्वाजा गरीब नवाज का 809 उर्स मुबारक मनाया जाएगा हिंदुस्तान की अमन और शांति की दुआएं की जाएंगी 6 शहर में कठौंदा निवासी सुशील श्रीवास्तव की डेढ़ साल की बेटी दीपाली की मौत से क्षेत्र के 50 हजार वाशिंदे दहशत में हैं। इस क्षेत्र में खूंखार कुत्तों का खौफ ऐसा है कि लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं। अक्सर कोई न कोई न इन कुत्तों का शिकार बन रहा है। मासूम को जिस तरह कुत्तों ने काट खाया, उससे लोग बच्चों को अकेला छोडऩे में डरने लगे हैं।्र क्षेत्र के 800 मीटर दूरी पर अमखेरा-कुदवारी की बसाहट शुरू हो जाती है। यहां के सूरज रजक के मुताबिक क्षेत्र के कुत्ते मृत जानवरों का मांस खाकर खूंखार हो गए हैं। कोई भी निकलता है, तो एक साथ दौड़ लगाते हैं। इसके चलते कई बार लोग वाहन से गिर जाते हैं। यहां की गंदगी और बदबू से इस क्षेत्र में रहना मुश्किल हो रहा है। 7 खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राशन दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अब या तो दुकानें खोलो या पीओएस मशीनें वापस करो। जिले की नगर निगम सीमा क्षेत्र की 440 दुकानों में से 3 सौ दुकानें खुलीं भी और इन दुकानों से 14 सौ से ज्यादा हितग्राहियों को राशन भी वितरित किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ सिहोरा में दुकानें खुलीं। अधिकारियों का कहना है कि जो दुकानदार राशन वितरित नहीं करेंगे उनसे मशीनें तो वापस लेंगे ही कार्रवाई भी की जाएगी और दुकानों के लाइसेंस भी निलंबित किए जाएँगे।जिले में 995 राशन दुकानें हैं जिनमें से शहरी क्षेत्र में 302 से ज्यादा दुकानें खुलीं और इन दुकानों से 1471 हितग्राहियों राशन बाँटा गया। दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी परेशानी है। 8 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के आदेश अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों के जितने टोल प्लाजा हैं उनमें कैश लेना पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। 15 फरवरी की रात 12 से इसको लागू भी कर दिया गया है। जबलपुर जिले में मोहतरा सिहोरा, बहोरीपार बरगी और बरेला सालीवाड़ा में टोल प्लाजा में फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी वाहन में फास्टैग रिचार्ज नहीं है, तो उसको टोल पर ही कुछ मिनटों के अंदर रिचार्ज कराया जा सकता है।फास्टैग में तकनीकी परेशानियों की शिकायतें समय-समय पर हाईवे पर चलने वाले लोग जबसे ऑनलाइन भुगतान चालू हुआ है तभी से कर रहे हैं। सोमवार की शाम को मदन महल निवासी नितिन जैन के फास्टैग अकाउंट से 15 मिनट के अंदर दो बार पैसे कट गए। उनका कहना था कि मोहतरा टोलनाके पर उन्होंने इसकी शिकायत लौटकर की पर किसी तरह का समाधान नहीं हुआ 9 कोरोना से स्वस्थ होने पर 15 फरवरी को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 608 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 19 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 20 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 085 हो गई है और रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत हो गया है । 10 शहर का मौसम आज दोपहर करीब तीन अचानक बदल गया और बादलों की तेज गर्जना के बाद ताबडतोड़ तरीके से पानी गिरने लगा। पानी करीब तीन घंटे तक कभी तेज तो कभी धीमे-धीमे गिरता रहा। पानी के साथ तेज हवायें भी चलीं। मौसम में यह अबदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आया है। मौसम कार्यालय ने बताया कि आगामी दो दिनों तक मौसम में ऐसा बदलाव आता रहेगा।