क्षेत्रीय
15-Apr-2022

पुलिस की नौकरी काफी मेहनत मशक्कत का काम मानी जाती है। पुलिस में रहने वाले अफसर इसे समाज सेवा कहते हैं। पुलिस अफसरों के दबंग अंदाज पर कई फिल्में भी बनती रही हैं। खासतौर पर हिंदी फिल्मों में सिंघम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे ही एक रियल लाइफ सिंघम भी हैं जिसका नाम हैं शैलेंद्र सिंह चौहान । भिंड SP शैलेंद्र सिंह चौहान को सिंघम के अवतार से कम नहीं माना जाता। शैलेंद्र सिंह चौहान ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से कभी पुलिस के छक्के छुड़ा देने वाले बदमाश अब थरथर कांप रहे है। गुंडे बदमाश , रेत माफिया, शराब और नशे का कारोबार करने वाले और चोरो पर SP शैलेंद्र सिंह चौहान कहर बनकर टूट रहे है। पुलिस अधीक्षक के आने के बाद अवैध पिस्टल के कारोबारियों लीडर को पकड़ा गया पहली बार 32 चोरी की गई मोटरसाइकिल को पकड़ा गया इतना ही नहीं एक ट्रक गांजा जिसकी कीमत करोड़ों में थी बेचने वाले मुख तस्कर को भी पकड़ा गया। SP ने अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही जिले में पहली बार रेत उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई की गई जिसमें भिंड जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा।


खबरें और भी हैं