क्षेत्रीय
06-Jan-2021

1 असाध्य बीमारी कैंसर देश में काफी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी के सटीक उपचार के लिए सुप्रसिद्ध टाटा मेमोरियल हास्पिटल मुंबई, जबलपुर में भी एक सर्वसुविधायुक्त कैंसर हास्पिटल खोलने की संभावनाओं को रेलवे के साथ तलाश कर रहा है। इन दिनों मुंबई टाटा मैमोरियल प्रबंधन के एक बड़े अधिकारी जबलपुर प्रवास पर हैं, जहां पर वे केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय प्रबंधन के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार कर रहे हैं। टाटा कैंसर हास्पिटल के रेलवे के साथ जबलपुर में खोलने के प्रयासों का वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने समर्थन दिया है। सूत्रों के मुताबिक टाटा मेमोरियल हास्पिटल ने रेलवे के साथ मिलकर जबलपुर व हुबली में सर्वसुविधायुक्त, अत्याधुनिक कैंसर हास्पिटल खोलने की योजना बनाई है। 2 कोविड-19 के दौरान ट्रेनों के रद्द होने के कारण टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को रिफंड की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने टाइम लिमिट को खत्म करते हुए यात्रियों को टिकट काउंटर से रिफंड देने के आदेश जारी कर दिए हैं जानकारी के अनुसार कोविड-19 की शुरूआत में बीते वर्ष रेलवे ने 21 मार्च से 31 जुलाई तक की, कैंसल की गई टिकट पर यात्रियों को रिफंड दिया था लेकिन उसके बाद की टिकट पर कोई फैसला नहीं सुनाया था, जिसकी वजह से जबलपुर सहित देश में बड़ी संख्या में ऐसे भी यात्री थे, जो इस अवधि में रिफंड नहीं ले पाए। 3 सरकारी अस्पतालों में अति आवश्यक श्रेणी में आने वाली दवाओं की कमी होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे, तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी प्रबंध संचालक एमपी हेल्थ सर्विसेज कार्पाेरेशन ने दी है। कार्पाेरेशन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिला अस्पताल समेत समस्त शासकीय अस्पतालों में दवाओं के भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसेंशियल ड्रग लिस्ट की दवाएं 24 घंटे सातों दिन अस्पताल में उपलब्ध रहना चाहिए। ऐसा न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 4 कोरोना से स्वस्थ होने पर 5 जनवरी को 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 697 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 33 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 40 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 060 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.89 प्रतिशत हो गया है । 5 माफिया विरोधी अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच ने सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी के ठिकाने पर दबिश दी। गोपाल बाग महेश भवन के थर्ड फ्लोर से पुलिस ने बिरजू सहित उसके 15 गुर्गों को दबोच लिया। मौके से 45 मोबाइल, 24 कैलकुलेटर, 13 हजार रुपए नकद और 43 लाख रुपए का हिसाब-किताब जब्त किए। जिम की आड़ में वह आठ जिलों में सट्?टा खिला रहा था। बिरजू के अलग-अलग अड्डे पर पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर भागने में सफल रहता था।ट्रेनी आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच और कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गोपाल बाग महेश भवन के थर्ड फ्लोर पर दबिश दी। 6 जिले में एक सप्ताह से छाए बादल अब छंटने लगे हैं। मंगलवार को संभाग में हल्की बारिश हुई। आज सुबह भी हल्के बादल छाए रहे लेकिन 10 बजे के बाद धूप निकली। दक्षिणी हवाओं के चलते मौसम में गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि गुरुवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। उसका भी असर अभी बना रहेगा। इसके बाद ही मौसम में परिवर्तन आएगा। 7 हनुमानताल थाना क्षेत्र के भानतलैया में आरोपित बाबू नाटी के कब्जा किए मकान में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर 13 तलवारें जब्त की हैं। मामले में आरोपित बाबू नाटी पर मामला दर्ज किया गया है।हनुमानताल टीआइ उमेश गोल्हानी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बाबू नाटी के कब्जे के पुराने मकान में पिस्टल और बका, तलवार रखी है। सूचना पर वह अपने स्टाफ और क्राइम ब्रांच के एएसआइ राजेन्द्र बर्मन, आरक्षक रोहित द्विवेदी, मुकुल, राधेश्याम, महेंद्र पटेल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दबिश दी, मकान में कोई नहीं था, वहीं तलाशी लेने पर 13 नग तलवारें मिली है, जिसे जब्त किया गया है। 8 अपर सत्र न्यायालय ने युवक पर प्राणघातक हमला करने के आरोपित जबलपुर निवासी भूरा कोरी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन की ओर से एजीपी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि 1 सितम्बर 2018 को शाम 7.15 बजे गोहलपुर थानांतर्गत रद्दी चैकी के समीप युवक घूम रहा था। इसी समय आरोपित ने प्राणघातक हमला बोल दिया। हमला धारदार तलवार से किया गया। इस वजह से युवक बुरी तरह घायल हो गया। 9 कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर यानि मार्च के अंत से ही शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था लंबे समय तक ठप रही है। अभी भी 90 में से महज 20 से 25 बसें ही चलाई जा रही हैं और 65 से अधिक बसें खड़ी हैं। इससे रोज कामकाज के लिए मेट्रो बसों से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। मेट्रो बसों की कमी का सीधा फायदा ऑटो चालक उठा रहे हैं जो मनमानी दर वसूल कर रहे हैं। 110 मेट्रो बसें जेसीटीएसएल के पास हैं जिनमें से 20 से 25 बसें कबाड़ हो चुकीं हैं। अभी चार-पांच रूट में 25 ऑन रोड हैं शेष 65 खड़ीं हुई हैं। बामुश्किल 25 फीसदी बसों के संचालन से आम नागरिकों को राहत नहीं मिल पा रही है। 10 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अवैध रूप से पैसा मांगने के मामले में स्वयंसेवी संगठन मुक्ति फाउंडेशन के कर्मचारी आयुष गुप्ता को दबोचा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाये जाने पर लार्डगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सतना बिल्डिंग निवासी डॉ. विवेक जैन के निवास से संचालित मुक्ति फाउंडेशन के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी आयुष गुप्ता द्वारा गरीबों से आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 5-5 हजार रुपए मांगे जाने की शिकायत की गई थी। मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तहसीलदार राजेश सिंह और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी को जांच करने के निर्देश दिए।


खबरें और भी हैं