1. जिले में वैक्सीनेशन के पहले राउंड में किसी कारण से वंचित रह गए 3697 हेल्थ कर्मियों को आज अंतिम मौके तहत वैक्सीन लगाया गया। इसके लिए जिले में कुल 24 स्थानों पर 46 सेशन आयोजित किए गए .. गौरतलब है कि टारगेट की तुलना में 67 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। आज मिले अंतिम मौके के बावजूट टीका नहीं लगवाने वालों के नाम कोविन पोर्टल से हटा दिए जाएंगे। छह फरवरी से अगले फंट लाइनर को टीका लगाने की तैयारी चल रही है। जिले में अब तक 15 हजार का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। हालांकि अभी इसके लिए वैक्सीन नहीं प्राप्त हुई है।जिला टीकाकरण अधिकारी शत्रुघन दाहिया के मुताबिक आज हेल्थ कर्मियों के लिए आखिरी मौका था । जो आज चूके गये है उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए जेब से राशि खर्च करनी पड़ सकती है। 2. शादी करके ओडिशा ले जाने वाल पति बड़ा दहेज लोभी निकला। रेलवे कर्मी पति शादी के बाद पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। वह पत्नी पर दहेज में 15 लाख रुपए और लाने का दबाव डाल रहा था। रेलवे कर्मी पति को महिला के ससुर, ननद व नंदोई भी उकसाते रहते थे। छोटी-छोटी बात पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। कुछ दिन पहले ही पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने कोतवाली थाने में पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया है। 3. नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई फुल होने से नए मरीजों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। सड़क हादसे में घायल हाइकोर्ट के एक चालक को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए स्वजन आज घंटों परेशान होते रहे। बताया जाता है कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आइसीयू में 20 बिस्तर हैं जहां पहले से गंभीर मरीज भर्ती हैं। आइसीयू में वेंटीलेटर खाली नहीं है जिसके चलते घायल चालक को दोपहर एक बजे तक भर्ती नहीं किया जा सका। वह एंबुलेंस में ही वेंटीलेटर पर पड़ा रहा। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वायआर यादव ने कहा कि 20 बिस्तरीय नया आइसीयू बनकर तैयार है। वहां वेंटीलेटर की व्यवस्था कर जल्द प्रारंभ किया जा सकता है ताकि मरीजों को परेशानी से बचाया जा सके। 4. गढ़ा थाना क्षेत्र में राशन दुकान से मिट्टी का तेल चोरी से बेचने वाले आरोपित संचालक, ऑटो चालक और मिट्टी तेल खरीदने वाले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि ऑटो में लडिय़ा मोहल्ला से अवैध रूप से मिट्टी का तेल बेचने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचकर दबिश दी और ऑटो चालक को रोका। पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि लडिय़ा मोहल्ला स्थित आशीष जायसवाल की राशन दुकान से मिट्टी का तेल खरीदकर फुटकर बेचने का काम करते हैं। ऑटो में 30 लीटर मिट्टी तेल, दूसरे डिब्बे में 15 लीटर मिट्टी तेल, लाल सफद रंग के डिब्बे में 15 लीटर मिट्टी तेल, नारंगी रंग के लोहे के डिब्बे में 15 लीटर मिट्टी तेल मिला। ऑटो चालक से 75 लीटर मिट्टी तेल और ऑटो जब्त कर कार्रवाई की गई थी। 5. हुए कलेक्टर कोर्ट ने वाहन चालकों व मालिकों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, एंटी माफिया अभियान के दौरान प्रशासन ने खनिज संपदा के अवैध खनन भंडारण और परिवहन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी के तहत स्वयं के कोर्ट में विचाराधीन खनिज संपदा के अवैध कारोबार से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा की जा रही है आए दिन लंबित प्रकरणों का निराकरण कर खनिज माफिया से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। 6. शहर की सीमा में आने वाले वार्डों में पानी की निरंतर सप्लाई करने के लिए जिन पानी की टंकी का उपयोग किया जा रहा है उसकी सफाई के लिए नगर निगम आज से अभियान शुरू किया है। इसके अलावा ललपुर वॉटर प्लांट के राईजिंग मेन लाइन में अंबेडकर चैक हाईकोर्ट के पास लीकेज सुधार के चलते शाम की जलापूर्ति पर असर पड़ा। लीकेज सुधरने े बाद भी जलापूर्ति पर असर पड़ेगा। यह अभियान 18 फरवरी तक चलेगा। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हर छह माह में सभी बड़ी टंकियों के कन्टेनर की सफाई का कार्य किया जाता है। इन टंकियों की सफाई का कार्य आज से शुरू हो गया है। आज बादशाह हलवाई मंदिर, मेडीकल टैंक, टाउन हॉल एवं बजरंग नगर की टंकी साफ की गई। टंकियों की सफाई के चलते शहर में आगामी 12 फरवरी तक पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा। 7. स्वच्छता एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। सभी संभागों में बिना मास्क लगाये घूमने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेककर गंदगी फेलाने वाले 62 नागरिकों के विरूद्ध कार्रवाई की। इनसे पांच हजार 9 सौ रूपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूला। इसी प्रकार नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, समस्त कार्यपालन यंत्री, स्वच्छता प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी, के साथ साथ निगम के स्वच्छता अभियान में लगे अन्य आला अधिकारियों द्वारा भी शहर की साफ सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। 8. लंबे समय से परीक्षाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का इंतजार कर रही यूनिवर्सिटी को निर्देश मिल चुके हैं। अब फरवरी माह में होने वाली स्नातक में पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर होगी। वहीं स्नातक दूसरे, चैथे और छठवें सेमेस्टर की परीक्षा जो अप्रैल माह में होगी उन्हें सामान्य तरीके से पेपर-पेन से लिया जाएगा। प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को प्रथम,तृतीय और पांचवे सेमेस्टर स्नातक तथा स्नातकोत्तर में पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन करना है। परीक्षाओं के लिए आवेदन जमा हो चुके है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाओं का संचालन किया तरीके से किया जाए इसको लेकर कोई निर्देश नहीं मिले थे जिस वजह से प्रशासन भी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहा था। 9 बिजली मुख्यालय शक्ति भवन सहित सभी बिजली कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा । बिजली कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में कलमबंद हड़ताल की। इस हड़ताल में अधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर शामिल रहे। अधिकारी कर्मचारी आज सुबह कार्यालय तो पहुंचे पर सबने अटेंडेंटस लगाने के बाद काम नहीं किया। शक्ति भवन के कार्यालयों में कर्मचारियों ने काम बंद रखा। 5 फरवरी को शहर के ग्रेनेड चैक पर देशभर के बड़े बिजली अभियंता एकत्र हो रहे हैं। इस दिन ग्रेनेड चैक से लेकर मुर्गा चैक तक जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 2 फरवरी को 22 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 099 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 14 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 22 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 832 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 प्रतिशत हो गया है ।