क्षेत्रीय
30-Mar-2022

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन जहां विपक्ष के सभी विधायक फिर धरने पर बैठे और साथ ही हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से अनुपमा रावत भी मौजूद थी उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा ग्रामीणों का उत्पीड़न किया जा रहा है बदले की भावना से पुलिस के द्वारा कांग्रेस के विधायक का उत्पीड़न भी किया जा रहा है कांग्रेस के विधायक का कहना है कि अगर हमारी मांग को सदन में नहीं सुना जाता है तो हम सदन के अंदर और बाहर सड़क पर प्रदर्शन करेंगे उत्तराखंड राज्य की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून से पत्रकारिता में अध्ययन कर रहे 30 छात्र छत्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी| संसदीय कार्यवाही देखने के उपरांत बच्चों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का आभार व्यक्त करते हुए पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी| विधानसभा सत्र के दूसरे दिन लक्सर के विधायक मोहम्मद शहजाद जोकि लक्सर से बीएसपी के विधायक है ने सदन में खनन को लेकर मुद्दा उठाया था जिसमें उन्होंने कहा कि हरिद्वार में बेतहाशा खनन हो रहा है जिस कारण बड़े-बड़े गड्ढे वहां पर हो गए हैं साथ ही पशुओं आबादी को भी बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है जिसको नियम 58 के तहत चर्च चर्चा होनी थी जो कि नहीं हो पाई तत्पश्चात विधायक मोहम्मद शहजाद ने मुख्यमंत्री से भेंट की और खनन के मुद्दे को उनके समक्ष रखा । हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपना केवाईसी अपडेट करना महंगा पड़ गया। ठगों ने उसके खाते से 3.24 लाख रुपये साफ कर दिए। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने दो लाख रुपये वापस दिला दिए। पीड़ित ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन गुड बाय की शूटिंग के लिए डोईवाला के जौलीग्रांट क्षेत्र में पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने पहले ऋषिकेश क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की, उसके बाद आज वह डोईवाला के जौलीग्रांट ओर थानों क्षेत्र में शूटिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने जोलीग्रांट एयरपोर्ट से थानों रोड ओर भुईया मंदिर में गुड बाय के शॉर्ट फिल्माए। मत्स्य जीव सहकारी समिति द्वारा मछली पालन फार्म थितकी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मछली पालन प्रॉजेक्ट का निरीक्षण किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार करोड़ो रूपये मत्स्य प्रॉजेक्ट पर खर्च कर रही है। उत्तराखंड प्रदेश में कई जगह मत्स्य प्रोजेक्ट को लगाया गया है। मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष आकिल अहमद को 6 साल के निष्कासित कर दिया जिसके बाद आज वह रुड़की के पिरान कलियर पहुँचे और साबिर साहब की दरगाह पे चादर पोशी की और देश मे चेन व अमन के लिए दुवा माँगी और उसके बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए


खबरें और भी हैं