क्षेत्रीय
04-Dec-2020

1 हवाओं का रूख एक बार फिर बदला। तीन किमी की रफ्तार से चल रही दक्षिणी हवाओं के चलते आज सुबह सबसे ठंडक वाली रही। लोगों को स्वेटर के साथ जैकेट पहनने पर मजबूर होना पड़ा। कुछ स्थानों पर लोगों के अलाव भी जला लिए। गुरुवार रात को न्यूनतम पारा 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सुबह गिरकर नौ डिग्री पहुंच गया। हालाकि चटख धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।जिले में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है। गुरुवार को तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दिन का तापमान अपेक्षाकृत गर्म और रातें सर्द रही हैं। अभी दो से तीन दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा। 2 मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विस जी वेस्ट वक्र्स कमेटी चुनाव 2020-22 में लाल झंडा लहरा गया है। इस चुनाव में ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लाइज यूनियन से संबद्ध एमईएस एंप्लाइज यूनियन के सभी 7 प्रत्याशियों की एकतरफा जीत हुई है। करीब 6 साल बाद सुरक्षा संस्थान की सत्ता मिलने पर संगठन सदस्य जीत का जश्न मनाने में व्यस्त हैं। विदित हो कि एमईएस जी वेस्ट की वक्र्स कमेटी 7 नए सदस्यों को चुनने के लिए संस्थान में सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान किया गया। 3 शहर की 28 वर्षीय युवती को मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन महंगा पड़ गया। जालसाज ने यूके में जॉब करने की बात कह दोस्ती की। फिर उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर 3.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। युवती की शिकायत पर स्टेट साइबर सेल ने मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में ठगी के तार दिल्ली से जुडऩा पता चला है। युवती मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है। पारिवारिक बैकग्राउंड भी स्ट्रांग है। युवती ने जुलाई 2020 को जीवनसाथी मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। 11 सितंबर को उसका प्रोफाइल विजय जोशी नाम के युवक से मैच हो गया। विजय जोशी ने सोशल चैटिंग के माध्यम से खुद के बारे में बताया कि वह यूके में जॉब करता है, लेकिन नवंबर में इंडिया में सेटल होगा। यहां उसे जॉब भी मिल गई है। युवती ने उसके सोशल चैटिंग वाले नंबर को क्रॉस चेक किया, तो वह यूके का निकला। 4 विजय नगर स्कीन नंबर 41 की झाडियों में पड़ी मिली अरूण अहिरवार नामक युवक की लाश को लेकर आज मृतक के परिजनों और समाज के लोगो ने रानीताल आगा चैक में लाश रखकर प्रदर्शन कर कुछ देर के लिये चकाजाम किया। प्रदर्शन करने वालों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसकी लाश झाडियों में फेकी गई है। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगाये और राज का पर्दाफाश करे। लाशरखकर किये गये प्रदर्शन से कुछ देर के लिये मार्ग पर जाम लग गया था। गौर तलब है कि मृतक अरूण अहिरवार बुधवार मां खाना निकालने की बात कहकर घर से निकला था। वह रात भर घर नहीं लौटा और गुरूवार को दोपहर में विजय नगर स्कीम नंबर 41 की झाडियों में उसकी लाश मिली थी। मृतक अपने घर में सबसे बड़ा था। 5 संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रूद्राक्ष पार्क गंगानगर स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सोने - चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। 6 अधारताल निवासी एक महिला उस वक्त ऑन लाईन बिजनेस का प्रोमोशन करके अनजान व्यक्ति के द्वारा ऑन लाईन सामग्री खरीदे जाने के संबंध में वार्तालाप करना महंगा पड़ गया, जब उसके खाते से हजारों रूपये धोखाधड़ी करते हुए निकाल लिए गए। इस संबंध की घटना की शिकायत पीड़ित के द्वारा साईबर क्राईम व पुलिस अधीक्षक के नाम पर की गई है, ताकि उसकी तरह अन्य किसी के साथ धोखाधड़ी न हो सके। 7 डुमना नेचर पार्क के भीतर चलने वाली छुक-छुक ट्रेन अगले सप्ताह से फिर दौडऩे लगेगी। कोरोनाकाल के दौरान इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इसके बाद बारिश में पटरियों की मरम्मत न होने से ट्रेन नहीं चल पा रही थी। डुमना नेचर पार्क में परिवार के साथ घूमने जाने वाले बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन आकर्षण का केंद्र होती थी। बच्चे इस ट्रेन का भरपूर आनंद लेते रहे। छुट्टियों के दिन में तो ट्रेन के कारण पार्क में बच्चों की भीड़ इतनी अधिक रहती थी कि नंबर आने में ही घंटों लग जाते थे, लेकिन कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के कारण पार्क बंद होते ही ट्रेन भी बंद कर दी गई थी। 8 शहर के बीच स्थित मुख्य सब्जी मंडी में रोजाना सब्जियां खरीदने पहुंचने वाले नागरिक मवेशियों से परेशान होते हैं। सब्जी बाजार में घूमते मवेशी दुकान व नागरिकों के वाहनों पर रखी सब्जियां खाकर नुकसान करते हैं। नागरिकों उन्हें भगाने का प्रयास करते हैं तो वह आक्रामक होकर हमला भी कर देते हैं।सब्जी व्यापारी जग्गू पटैल, विनोद बर्मन, सविता कुशवाहा, नबाब खान, भैयाजी पटैल बताते हैं कि बड़ा फुहारा से बल्देवबाग चैराहे के बीच निवाडग़ंज में अनाज व सब्जी बाजार स्थित है। इस बाजार में आवारा मवेशियों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। यह मवेशी दुकानों की सब्जियां खाने के साथ ही कई नागरिकों पर हमला भी कर चुके हैं। करीब चार माह पहले यहां एक दुकान से सब्जियां खरीदती महिला को एक मवेशी ने उठाकर पटक दिया। घटना में महिला का पैर टूट गया, जिसे व्यापारियों ने उठाकर विक्टोरिया अस्पताल भेजा। वर्तमान में बाजार में घूमते म?वेशियों को भगाने दुकान में लाठी लेकर बैठना पड़ता है। 9 अपनी लंबित मांगों को लेकर संस्कारधानी के पेशनर्स ने एक बार फिर हुंकार भरी है। एसोसिएशन की मासिक बैठक सिविक सेंटर पार्क में आयोजित की गई। बैठक जिसमें यह निर्णय लिया गया जनवरी के पहले ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो चुनाव का विरोध करेंगे। प्रदेश की पेशनर्स काफी तादाद में हैं। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 3 दिसम्बर को 74 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 525 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 27 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 74 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 663 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 94.88 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं