क्षेत्रीय
21-Apr-2021

कोरोना संक्रमित मरीज गीता सोनी की बेटी भावना सोनी द्वारा सोशल मीडिया पर #Redmisivir इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था जिसकी जानकारी सागर विधायक शैलेन्द्र जैन को मिली तो उन्होंने दो इंजेक्शन बिटिया को उपलब्ध कराए साथ ही विधयक ने भावना को आश्वासित किया कि उनकी माँ के इलाज मे किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी! गौरतलब है कि गीता सोनी के पति का स्वर्गवास पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना मैं हो गया था उनकी तीन बेटियां है फिहल गीता कोरोना संक्रमित है।


खबरें और भी हैं