क्षेत्रीय
12-Apr-2021

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान के दौरान रविवार को पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान ने थाना बिलकिसगंज में कोरोना से बचाव व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने हेतु की समझाईश दी गई। कोरोना महामारी से बचाव हेतु पुलिस के साथ मिलकर बच्चों ने भी आमजन से अपील की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीओपी सी एम द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर,बिलकिसगंज थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा सहित अन्य साथी कर्मचारी मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं