क्षेत्रीय
22-Feb-2022

रिश्तो के बंधन में भी रोडा बन रही बिजली और सडक परेशान ग्रामीणो ने मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से की मुलाकात जिले मे कोरोना का घटने लगा ग्राफ शासकीय महाविद्यालय लामता में बनाया जावे परीक्षा केंद्र बिरसा विकासखंड की घुम्मुर पंचायत का भोंगाद्वार गांव,जिसकी आबादी करीब २५० के आसपास है और इस गांव में करीब ६० मकान है जो आजादी के वर्षो बाद भी अंधेरे में डूबे है। ग्रामीणो की माने तो इस गांव को बसे करीब १०० वर्ष बीत चुके है लेकिन आज तक इस गांव में बिजली नही पहुंची। ग्रामीणो ने कई बार गांव में बिजली पहुंचाने की गुहार लिये आवेदन व शिकायत की, लेकिन अब तक उसका निराकरण नही किया जा सका। आज पुन: घुम्मुर पंचायतके भोंगाद्वार के ग्रामीणो का दल जिला मुख्यालय पहुचां और गांव में बिजली की व्यवस्था बनाने व सडक मार्ग बनाने की मांग लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। जहां कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने उन्हे आश्वास्त किया है कि जल्द ही वे उनकी समस्या के निराकरण को लेकर प्रयास करेगें। बालाघाट। जिले में धीरे धीरे कोरोना का ग्राफ घटते जा रहा है। इसी क्रम मेें 21 फरवरी की रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 07 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 05 मरीजों के ठीक हो जाने पर 21 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या अब 89 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 89 हो गई है। वही 21 फरवरी को कोरोना पाजेटिव आये मरीजों में बालाघाट ग्रामीण क्षेत्र का 01 व नगरीय क्षेत्र का 01, बिरसा ग्रामीण क्षेत्र का 01, लालबर्रा के 02, लांजी ग्रामीण क्षेत्र का 01 एवं वारासिवनी ग्रामीण का 01 मरीज शामिल है। शासकीय महाविद्यालय लामता प्रारम्भ हुये लगभग ५ वर्ष हो रहे है परंतु लामता महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र ना होने के कारण छात्र छात्राओ को परीक्षा देने परसवाड़ा जाना पड़ता है जबकि परसवाड़ा लामता से २५ किलोमीटर दूर , जंगल, घाटी एवं आवागमन का साधन नही होने से छात्र छात्रओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है छात्र छात्रओं के पालको को अपने साधनों से परीक्षा केंद्र तक पहुँचाना पड़ता है जिससे पालको पर आर्थिक बोझ बढ़ता है समय मे परीक्षा केंद्र नही पहुँचने से छात्र छात्रओं को परीक्षा से वंचित होना पड़ता है ।जबकि लामता शासकीय महाविद्यालय में ५५० विद्यार्थी है एवं इस महाविद्यालय परीक्षा केंद्र बनाने के लिये प्राप्त रूम उपलब्ध है भारतीय मजदूर विभिन्न विभागों में कार्यरत श्रमिकों की 54 सुत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है । इस संबंध में मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों में नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए तथा कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए मनरेगा में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन की जाए खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा परसवाड़ा तहसील के ग्राम पोंडी स्थित भोलाराम किराना एवं ग्राम लिंगा स्थित शिव शक्ति किराना पर छापामार कार्यवाही करते हुए चिरौंजी काबुली चनाए किसमिस एवं काजू के नमूने जांच हेतु लिए गए तथा दोनों प्रतिष्ठानों से कुल 9346 मूल्य की आउटडेटेड खाद्य सामग्री मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाए जाने के कारण नष्टीकरण कराई गई । टीम द्वारा बालाघाट शहर के मेन रोड स्थित चाय सुट्टा बार पर कार्यवाही करते हुए मसाला चाय एवं रोज फ्लेवर टी का नमूना जांच हेतु लिया गया खाद्य प्रतिष्ठान के गोडाउन एवं किचन की जांच की गई एवं अनियमितता पर नोटिस दिया गया। ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सहायकों को नियमित किया जाए समस्त विभाग निगम एवं मंडल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को कर्मियों एवं मास्टर श्रमिक विनियम किया जाए विद्युत विभाग में निजीकरण पर रोक लगाई जाए साथ ही विद्युत कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए तथा विद्युत कंपनियों का नया ढांचा बना कर नियमित पदों पर भर्ती की जाए सहित अन्य मांगों को लेकर उनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है जिनमें उन्होंने मांग की है कि यदि उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो उन्हें विभिन्न विभागों के कार्य संचारी एवं श्रमिकों के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा


खबरें और भी हैं