क्षेत्रीय
18-Jan-2021

1 आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनावो को लेकर प्रदे’ा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने आज स्थानीय शहनाई लाॅन मे चैरई, चांद, बिछुआ एवं अमरवाडा ब्लाक की एक संयुक्त बैठक मे उपस्थित होकर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। कांग्रेस शासनकाल मे हुये विकास एवं भाजपा शासनकाल मे छिंदवाडा से छिनी गयी योजनाओ पर विस्तार से चर्चा करते हुये नेताद्वय ने जीत का लक्ष्य निर्धारित कर कार्यकर्ताओ मे जो’ा भरा।अपने उदबोधन मे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोई भी चुनाव छोटा बडा नही होता बल्कि यह एक बीजारोपण है जिसमे कार्यकर्ताओ की मेहनत की सिंचाई जीत की फसल उगाती है और जीत तब ही होती जब जनता का आ’ाीर्वाद मिलता 2 जिले में वेक्सीनेशन का दूसरा दिन जारी है।इस बीच एकाएक 15 सेम्पलो की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने से सक्रिय संक्रमितो की संख्या बढ़कर 59 हो गई और कुल पजिटिवो की संख्या 2411 पहुच गयी। जबकि अभी भी 296 सेम्पलो कि रिपोर्ट आनी शेष है। 3 जुन्नारदेव के दमुआ थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसे में चट्टान गिरने से जिसमे 2 महिलाओ की दबकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाएं ग्राम तराई की रहने वाली थी जो आज दोपहर में छुई मिट्टी खोदने गई थी जिन पर चट्टान गिर गई और उनकी मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर रही है। 4 कांग्रेस नेता स्व प्रदीप सक्सेना की स्मृति में इनर ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान पहुँचकर सांसद नकुलनाथ ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया । मैच 12 जनवरी से चल रहा है जिसमे रविवार को पहुचे सांसद नकुलनाथ ने भी थोड़ी देर बल्लेबाजी की। 5 छिंदवाड़ा जिले के सौसर क्षेत्र के मालेगांव रेत खदान पर दो-दो पोकलैंड मशीनो से अवैध उत्खनन हो रहा है। मालेगांव खदान का संचाकन शिवा कारपोरेशन कंपनी कर रही है। खदान संचालक द्वारा मनमानी कर पोकलैंड मशिन उतारकर दिन रात उत्खनन का कार्य जोरो से किया जा रहा है। और खनिज विभाग की नजर मशीनों पर नही पड़ रही है। नदियों से रेत निकालने की आड़ में इनके द्वारा एनजीटी के नियमो की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है । 6 समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए। प्राकृतिक आपदा से राहत के प्रकरणों में भी पूरी संवेदनशीलता के साथ यथाशीघ्र सहायता देने का साथ समय सीमा के अधिकांश प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर सुमन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियो से कहा। 7 अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण निधि संग्रह महा अभियान जनजागरण के लिए विशाल मोटर सायकल एवं वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है । रैली महाकौशल प्रान्त के रत्नेश पांडे, के नेतृत्व में 40 दिन की युवा जागरण यात्रा के तारतम्य में निकली जा रही है। एवरेस्ट रोही एवं मोटरसायकल यात्रा के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड बना चुके रत्नेश राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के इस महायज्ञ में भारत भृमण पर निकले है उनकी यह यात्रा 12 जनवरी से चित्रकूट से प्रारंभ हुई है और राम जन्मभूमि अयोध्या में समाप्त होगी। 8 महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए छिन्दवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सम्मान अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों के आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अभियान की नोडल अधिकारी कीर्ति सिंह नरवरिया के नेतृत्व में मानसरोवर के सामने वी स्टैंड फॉर ऑल के कलाकारो के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 9 संगीत कलाकार संगठन का गौधुली वृद्धाश्रम में यादगर आयोजन छिन्दवाड़ा में एक नई संगीत समिति गठित हुई और उंन्होने अपनी पहली प्रस्तुति गोधूलि वध्र्दाश्रम के बुजुर्गों के नाम रख दी। उंन्होने आश्रम में संगीतमय प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान संगठन सयोंजक कमलेश बरमैय्या बबलू, सहायक आयुक्त नगर निगम अनंतकुमार धुर्वे, समाज सेवी जिनेन्द्र जैन, दीपकराज जैन मौजूद रहे। 10 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल ज्20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सिवनी बॉयज जूनियर ने स्पीड क्रिकेट जोन छिंदवाड़ा को 67 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।जबकि ’सिवनी बॉयज सीनियर ने एडवोकेट इलेवन नागपुर को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 11 खनिज विभाग द्वारा तहसील छिन्दवाड़ा एवं अमरवाड़ा अंतर्गत क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण करते हुए खनिजों के अवैध परिवहन से संबंधित जांच की गई। जिसमे खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव, महेश नगपुरे एवं स्वाति ठाकुर तथा खनिज अमला ने ग्राम पत्थरकटी-अमरवाड़ा मार्ग पर खनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए बिना वाहन नम्बर के 2 ट्रैक्टर ट्राली को बिना टीपी के परिवहन करते पाया जाने पर शासकीय रूप से खनिज प्रावधानों के नियमो के अंतर्गत जप्त किया गया तथा थाना अमरवाड़ा की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। 12 जिले की चिन्हित गौ-शाला रामगढ़ की तर्ज पर गेहूं उत्पादन और मत्स्यपालन की गतिविधियों में स्व-सहायता समूहो को जिले की अन्य गौ-शालाओ की भी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए तैयारी करनी होगी आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कृषि और एलाईड विभागों की समीक्षा बैठक में उंन्होने निर्देश जारी किए। इस दौरानमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश, एस.डी.एम.सौंसर कुमार सत्यम, उप संचालक कृषि जे.आर.हेडाउ, उप संचालक उद्यानिकी एम.एल.उईके, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, आदि मौजूद रहे 13 जुन्नारदेव विकास खंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम खमरा कला मे पुलिस अधिक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन व सम्मान अभियान की नोडल अधिकारी उप पुलिस अधिक्षक कीर्ति नरवरिया, थाना प्रभारी जुन्नारदेव के मुकेश द्विवेदी के मार्गदशर्न मे महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम पुलिस थाना जुन्नारदेव व स्वंयसेवी संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति छिंदवाड़ा के सदस्य श्यामल राव ने, कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण अधिनियम 2013, पी सी पी एन डी टी एक्ट 1994, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006,मानव दुव्र्यापार, महिलाओ पर होने वाले घटित अपराधों के लिए दिए जाने वाले दण्ड की धाराओं की जानकारी दी। 14 डीडीसी कॉलेज में साइंस डिपार्टमेंट के तत्वाधान में इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का विषय रीसेंट ट्रेंड इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी रहा है। प्रमुख वक्ताओं के रूप में सुबोध कुमार जैन प्राणी शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर एवं डॉ सोनल ब्राउन रिसर्च कंसलटेंट लंदन से रही है। वेबीनार के प्रथम सत्र में वक्ता के रूप में डॉक्टर सुबोध कुमार जैन ने सामाजिक पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए अल्कोहल के शरीर पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की चर्चा विस्तृत रूप से की। वेबीनार में संस्था की प्राचार्य श्रीमती स्मृति हाबिल, आर के श्रीवास्तव, डॉक्टर कीर्ति डेहरिया श्रीमती स्वाति जैन, निखिल मकोड़े का विशेष सहयोग रहा। 15 जुन्नारदेव जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावर कला में शासन की योजना के अंतर्गत रंगमंच का निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि का आहरण सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से कर लिया है द्यलेकिन रंगमंच निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा हैद्य जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने एवं जुन्नारदेव भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने एसडीएम से पिछले सप्ताह भी किया है । लेकिन शिकायत के एक हफ्ते बाद भी कोई कार्यवाही नजर नहीं हुई न ही काम शुरू हुआ। 16 जिले के वार्ड क्र. 24 सोनपुर में दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच द्वारा दिव्यांगों को जागरूक करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बाथव ने दिव्यांग अधिनियम 2016 की जानकारी देकर दिव्यांगों से संगठित होने का आहवान किया और 20 जनवरी को आयोजित रोजगार मेले में दिव्यांगों हेतु विशेष व्यवस्था की जानकारी देकर शामिल होने हेतु प्रेरित किया। वही प्रदेश प्रवक्ता हबीब मंसूरी ने इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य व महत्व समझाया।


खबरें और भी हैं