क्षेत्रीय
01-Jun-2021

1 आजसे कोरोना कफ्र्यू में राहत के बावजूद इंटरस्टेट बस सेवा 7 जून तक स्थगित रहेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संक्रमण की घटती पॉजिटिविटी दर एवं बढ़ते रिकवरी रेट को देखते हुए एक जून से प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की है। परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के बाहर से आने जाने वाले यात्रियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण के फैलाव के प्रति हम लापरवाह नहीं रह सकते। 2 एक सितंबर 2000 से कांग्रेस के शासनकाल में विद्युत मंडल की वित्तीय स्थिति खराब होने का हवाला देकर अनुकंपा नियुक्ति पर रोक लगा दी गई । तब से 2015 तक लगभग 5 हजार 396 तकनीकी कर्मचारियों की मृत्यु विद्युत मंडल में सेवाकाल के दौरान हुई। आज तक इनके आश्रित अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए भटक रहे हैं। यह आरोप जबलपुर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने लगाए हैं। 3 जबलपुर ओमती थाना अंतर्गत भवरताल के पास के सेल्समैन का बैग अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। बैग में 72 हजार कैश और 15 हजार रुपए का माल रखा हुआ था। पीडि़त सेल्समैन ने घटना की शिकायत स्थानीय ओमती थाने में करवाई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। पीडि़त का कहना हैं कि वो जेमिनी मैंर्केटिंग का डीलर सेल्समैन है और भवरताल के वसुदामल किराना स्टोर में माल देने गया था एक थैला उसने अपनी गाड़ी में ही रख दिया था। माल देकर जब वो अपने वाहन के पास आया तो उसका बैग वाहन से गायब था। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में पुलिस स्टाफ लगा है 4 अनलाक वन होते ही युवाओं के बीच खास उत्साह देखने को मिल रहा। स्ट्रीट फूड की सुविधा के साथ ही रेस्टॉरेंट से भी टेक एंड अवे के कारण युवा बाहर के खाने का मजा लेते नजर आये काफी दिनों के बाद लोगों को जनता कर्फ्यू से थोड़ी राहत मिली है। इससे सभी में खुशी का मौहाल है। सड़कों पर भीड़ देखने मिल रही है। बाजार खुलने से लोगों को काफी राहत मिल गई है। 5 कोरोना महामारी ने पुलिस विभाग में सेवानिवृत्ति पर होने वाले समारोह पर ब्रेक लगा दिया है। जिसके बाद विदाई समारोह की नई परंपरा शुरू की गई। विगत माह से जारी परंपरा के तहत पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व जवानों के घर पहुंचकर विदाई की रस्म निभा रहे हैं। इस परंपरा की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई। 6 जूनियर डॉक्टरों ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल से मेडिकल कॉलेज में इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है। जूडा ने मांग न पूरी होने पर एक जून से कोविड सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी दी है। हड़ताल के चलते मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी, सहित अन्य इलाज व्यवस्थाएं लडख़ड़ा गई हैं। 7 जबलपुर हाईकोर्ट में प्रदेश सरकार ने कोविड इलाज की नई दरें निर्धारित करते हुए हलफनामे के साथ अपना जवाब पेश किया। सरकार की ओर से बताया गया कि निर्धारित दरों के अनुसार जनरल वार्ड के लिए पांच हजार, आईसीयू के 10 हजार और वेंटीलेटर युक्त आईसीयू के 17 हजार रुपए तय की गई है। इलाज की इस दर में नर्सिंग चार्ज, डॉक्टर फीस, डाइट, पीपीई किट आदि सभी तरह के खर्चे शामिल हैं। मरीज को जांच और दवाओं का खर्च अलग से देना होगा। 8 शहर में अनलॉक की पहली सुबह हंगामे के साथ शुरू हुई। बड़ा फुहारा, निवाडग़ंज में थोक व्यापारी दुकानें खोलने लगे थे कि तभी भारी पुलिस बल ने आकर पूरा बाजार बंद करा दिया, जिसके बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। व्यापारी हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आए,जबलपुर में 50 दिनों बाद मंगलवार एक जून को आंशिक छूट के साथ दुकानें तो खुली, लेकिन आदेश के भ्रम ने कोतवाली क्षेत्र में बवाल करा दिया। यहां सघन क्षेत्र के बावजूद गल्ले व राशन की दुकानें और कपड़े की दुकानें खुल गईं। पुलिस बंद कराने पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित व्यापारी बहस पर उतर आए।


खबरें और भी हैं