1 कोरोना संक्रमण से जिले में लगातार पाजिटिवांे की संख्या बढ रही है। काफी संख्या में सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेषन में ही रखा गया है। लेकिन अस्पताल पहुंचे गंभीर हालत के मरीजों की मौत अभी भी हो रहीहै। आज भी करीब 25 मरीजों की मौत हुई जिनका कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। सरकारी आंकडे बेमानी हो चुके हैं जिनकी चर्चा भी खास महत्व नहीं रखती। जिले के सभी विधायक सक्रिय होकर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर से लेकर आक्सीजन तक की व्यवस्था में जुट गए है जिससे आज के परिदृष्य में जिला अस्पताल यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों के बेड भी खाली हो रहे हैं। 2 हाल ही में पांडुरना के पूर्व भाजपा विधायक रामराव कवरेती की इलाज के अभाव से मौत हो गई थी, जिले के भाजपा नेताओं और प्रशासन पर बदहाल इलाज स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जमकर आरोप लगे थे, इस पर सौसर से पूर्व भाजपा विधायक रामराव महाले ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व विधायक की मृत्यु पर कई सवाल करते हुए व्यवस्थाओ पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए है । उंन्होने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही जिले में स्वास्थ्य इलाज की सुविधाएं बढ़ाने का श्रेय दिया है । 3 शहर की न्यू युवा परिवर्तन समिति ने जनता के बीच में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर जागरूकता का काम करने के साथ अब ऑक्सीजन सिलेंडर की अति गंभीर परिस्थिति को देखते हुए मदरसा मोहम्मदी एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी रोशन शेख के साथ मिलकर शहर के लोगों के लिए 110 सिलेंडर शनिवार को उपलब्ध करवाए। ये सिलेंडर बेचे नही जा रहे है, किराए पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं , ताकि सिलेंडर रोटेट होते रहें और एक ही जगह पे कहीं स्टोर ना हों। 4 शुक्रवार की शाम पांढुर्ना स्थित ड्राईटेक प्रोसेसिंग यूनिट में केमिकल ब्लास्ट में घायल दर्जन भर मजदूरों में से एक ने दम तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, सुबह तीस वर्षीय कर्मचारी नरेन्द्र कोल्हे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, जिले से पुलिस फोरेंसिंक टीम ने भी पहुंचकर कंपनी के उस यूनिट की जांच की गई... इस दौरान एसडीओपी, थानाप्रभारी एवं तहसीलदार भी मौजूद रहे। केमिकल ब्लास्ट के संबंध में पांढुर्ना विधायक नीलेष उईके ने भी मौका मुआयना करते हुए कंपनी प्रबंधन से मृतक मजदूर के परिजनों को तत्काल दो लाख एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग के साथ शासन से मृतक के लिए पांच लाख एवं घायलों को दो दो लाख देने की मांग की है। 5 कई शहरों में लॉक डाउन के चलते , छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा लगातार मंडी बोर्ड से सौदा पत्रक की व्यवस्था की माँग की जा रही थी। जिसे मंडी बोर्ड द्वारा मान लिया गया है एवं इसके आदेश भी मंडियों को आ गाएँ हैं .जिससे व्यापारी मंडी प्रांगण के बाहर के माल भी आपसी समझौते से किसान से नमूने के आधार पर खरीदी कर सके ।आपको बता दे कि 27 मार्च से बन्द मंडी के कारण 1 माह से किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानी हो रही थी। 6 एक बार फिर छिन्दवाड़ा की स्वास्थ्य सुविधाओं में नाथ परिवार में बाजी मार ली। पूर्व सीएम कमलनाथ एवम नकुलनाथ के द्वारा एक टेंकर भेजे गए ऑक्सीजन से जिले के कई मरीजों को लाभ मिलेगा। यह कोई नई बात नही है जब उन्होंने लोगो की बेकार की बातों को बिना ध्यान देते हुए फिर से अपना कर्तव्य निभाया। 7 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने 2 दिन पूर्व ही कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया था, कि 100 ऑक्सीजन सिलेंडर जुन्नारदेव विधानसभा में जुन्नारदेव, दमुआ एवं तामिया के लिए वे क्रय कर रहे हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 50 आक्सीजन सिलेंडरों की पहली खेप आज जुन्नारदेव पहुंचा दी गई है। यह 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर हैं जो कि लगभग ढाई हजार लीटर क्षमता तक आक्सीजन भरने के लिए उपयोग किए जा सकते है। सिलेंडर कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी में खंड चिकित्सा अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है, अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सिलेन्डारों का उपयोग वेकोली हास्पिटल में आने वाले मरीजों के लिए किया जाएगा। 8 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जीसी चैरसिया ने डब्ल्यूसीएल हॉस्पिटल जुन्नारदेव में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया । डॉक्टर चैरसिया द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरआर सिंह को निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटर में मरीजों हेतु के लिए संपूर्ण सुविधा, उपचार के साथ ही भोजन की व्यवस्था खाने पीने की व्यवस्था दवाइयां एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा अन्य सभी आवश्यक कोविड-19 के मरीजों लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस कोविड- केयर सेंटर में 10 बिस्तर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन की व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारियां का निरीक्षण डॉक्टर चैरसिया ने किया .. 9 पिछले दिनों ग्राम रामाकोना में पिरु मोहम्मद कसाई के घर कटे हुए गौवंश के मिलने के बाद गाव की शान्ति भंग होने से बचाने के लिए ग्राम पंचायत रामाकोना के उपसरपंच मुन्ना अब्दुल कलाम अंसारी द्वारा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ जिला बदर और रासुका की कार्यवाही करने का निवेदन किया,है। उंन्होने बताया कि पिरु मोहम्मद कसाई नरसिंहपुर का मूल निवासी है। जिसके विरुद्ध थाना में कई प्रकरण होने के कारण नरसिंहपुर से जबलपुर रहने के लिए परिवार सहित चले गया था, मोहगांव हवेली में ससुराल होने के कारण ग्राम रामाकोना में प्लाट लेकर खरीदी कर पूरे परिवार के साथ निवास कर रहा हैं।पहले भी 2014 में भी उपसरपंच मुन्ना अब्दुल कलाम अंसारी द्वारा पिरु कसाई के खिलाफ स्वयं कोर्ट में भी गवाई दी गयी थी। 10 वायरल वीडियो में एक मरीज ने जिला अस्पताल में अपने डर का कारण कोरोनॉ की जगह सीलिंग फैन को बताया है। मरीज का कहना है कि सीलिंग फेन जिस तरह से हिल रहा है उससे रात रात भर नींद नही आती। किसी से इसकी शिकायत करते है तो कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नही है। 11 जिला अस्पताल के मरीजों से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है जिसमे मरीजों के द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं एवम इलाज से सन्तोष व्यक्त किया गया है। 12 शनिवार को 14 यात्री ट्रेन के माध्यम से जिले में आये हैं, जिनमें से ग्राम तारा के एक व्यक्ति को होम क्वारंटाईन और ग्राम उभेगांव में 5, ग्राम लेंदाघोंधी में 2 व ग्राम अमवाड़ा में एक व्यक्ति को क्वारंटाईन किया गया है, जबकि ग्राम जैतपुर में आए 2 व्यक्तियों सहित कुल 5 व्यक्तियों को वापस किया गया। 13 देहात थाना पुलिस ने ग्राम गंगई डैम में बन रही अवैध कच्ची महुआ की शराब पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीबन 2लाख रुपये कीमत की 35 भट्टी और 55 सौ किलोग्राम महुआ की लाहान नष्ट की । साथ ही लगभग 10 हजार रुपए की 100 लीटर कच्ची शराब जप्त की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेंद्र भगत, सहायक उप निरीक्षक अरविंद बघेल, सहायक उप निरीक्षक दिनेश रघुवंशी, आरक्षक दिनेश वर्मा और जीवन रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही। 14 तामिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिंदी में पूर्व वन मंडल कार्यालय छिंदी की लापरवाही सामने आई है, जहां दिन-रात रेत का अवैध परिवहन चालू है। रात्रि में संपूर्ण लॉक डाउन होने के बावजूद भी तामिया पुलिस , राजस्व विभाग और स्थानीय वन विभाग के उच्च अधिकारी रेत माफियाओं पर मेहरबान है । ग्राम मोया कोई में फारेस्ट बेरियर है जहां से बेरोक टोक रेत से भरे बगैर रायल्टी ट्रैक्टर गुजर रहे हैं , जब इस संबंध में डिप्टी रेंजर को अवगत कराया गया, तो उन्होंने लॉक डॉउन की आड़ लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया। 15 जिला अस्पताल छिंदवाड़ा के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 35 वर्षीय संक्रमित मरीज जब जिला अस्पताल के कोविड- वार्ड में भर्ती हुए थे, तब उनकी स्थिति काफी खराब थी। उनका सिटी स्कोर 17 था एवं उन्हें अत्यधिक तकलीफ थी, साथ ही उनका एसपीओ 2 बी काफी कम था, लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अथक प्रयासों से और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के माध्यम से वह कोरोना से मुक्त कर आज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं।