क्षेत्रीय
17-Feb-2021

छतरपुर जिले मे अपराधियों के इस कदर हौसले बुलंद है कि वह अब राजनैतिक दलो के नेताओ पर भी हमले करने लगे है ,ताजा मामला गढीमलेहरा थाने गढी का है ,जहां महाराजपुर के काग्रेंस विधायक नीरज दीक्षित के विधायक प्रतिनिधि और काग्रेंस नेता घनश्याम पटेल की उस समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ,जब वह अपने खेत मे रात मे रखवाली करने के लिये खेत मे बने मकान मे सो रहे थे ,सुबह जब लोगो की काग्रेंस नेता की हत्या की खबर लगी तो महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित और उनके समर्थक घटना स्थल पर पहुंच गये ,पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुहायाना कर डाँग स्काँट को बुलाया लेकिन पुलिस को हत्याये का सुराग नही लग सका।


खबरें और भी हैं