क्षेत्रीय
09-Nov-2020

शिवपूरी जिले में रात्रि में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी चौराहे पर बनाए गए गोलंबर में जा घुसी और गोलंबर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा जो तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी थी वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । उसके तीनों टायर फट हो गए , रात्रि का समय होने के कारण इस चौराहे पर लोग मौजूद नहीं थे। दिन के समय यहां पर काफी भीड़ रहती है और अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में बैठा चालक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।


खबरें और भी हैं