1. शोभापुर की पहाड़ी में हो रहे अवैध उत्खनन का मसला उठाते हुये युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश सैनी ने विभागों पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। सैनी ने कहा कि वे इस पहाड़ी की लड़ाई वर्षों से लड़ते आ रहे हैं। उनकी पहल पर जुर्माना भी अधिरोपित हो चुका है। एक विभाग ने पहाड़ी पर हरे भरे वृक्ष गिने थे तो दूसरा विभाग इसे टीला बता रहा है। उन्होंने प्रशासन सेे पहाड़ पर हरियाली बचाने की गुहार लगाई है। 2 कोविड-19 के कोहराम के 300 दिन बंद मुख्य रेलवे स्टेशन की जनरल टिकट वाली बंद खिड़की यात्रियों के लिए कभी भी खुल सकती है क्योंकि रेलवे बोर्ड ने 8 दिसम्बर को आदेश जारी देश भर के सभी जोन के महाप्रबंधकों और सीसीएम को जल्द से जल्द जनरल टिकट की बुकिंग शुरू करने के साथ टिकट विंडो खोलने के लिए कहा है। साथ ही स्टेशन पर लगे एटीएम, यूटीएस, एटीवीएम आदि सिस्टम को भी चालू करने को कहा है ताकि यात्रियों को टिकट विंडो के अलावा अन्य माध्यमों से जनरल टिकट मिल सकें। बोर्ड ने एटीवीएम से जारी की गई टिकट की वैधता बढ़ाने को भी कहा है, जो कोरोना की वजह से प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि कोविड-19 के संक्रमण के मामलों के सामने आने के बाद 18 मार्च को सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब आम यात्रियों की सुध रेलवे बोर्ड ले रहा है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में युवक-युवती की शादी के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। शादी कराने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। ऐतराज युवक के घरवालों को था । पहले वे दोनों की शादी के लिए राजी थे। इसी बीच युवक की रेलवे में नौकरी लग गई। इसके बाद उनका इरादा बदल गया। दोनों ही एक ही समाज के हैं और एक-दूसरे को पहले से पसंद करते थे। घरवालों के विरोध को दरकिनार कर दोनों शादी करने पहुंचे थे। शादी के बाद पुलिस सुरक्षा में दोनों को कटनी पहुंचाया गया। युवक वहीं पर रेलवे में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार माढ़ोताल आईटीआई के पास रहने वाला अभिषेक चैधरी रेलवे में कटनी में पदस्थ है। वह पड़ोस में रहने वाली अपने ही समाज की युवती को पसंद करता था। युवती भी उसे पसंद करती थी। दोनों ने बुधवार को कोर्ट में शादी की अर्जी दी थी। दोनों शादी करने पहुंचे थे कि इसकी खबर युवक के घरवालों को लग गई। कोर्ट नंबर 42 में वे पहुंच गए। युवक के मां-पिता, मामा व नाना ने जमकर हंगामा किया। पिता ने बेटे को कोर्ट के अंदर ही थप्पड़ बरसा दिए। मां कोर्ट में ही लेट कर रोने लगी। 5 पनागर थाना के गर्दा खमरिया गांव में गत दोपहर एक बेटे ने अपने ही मां की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. बेटे को शक था कि उसकी मां जादू-टोना करती है, जिससे वह हमेशा परेशान रहता है. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. 6 योग्य शिक्षकों की कमी ने कॉलेजों की मान्यता पर ब्रेक लगा दिया है। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से संबंद्व दो कॉलेजों की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने आगे बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। एनसीटीई ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मान्यता रोक दी है। हालांकि उक्त संस्थानों में फिलहाल बीएड के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया हुआ है। इधर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि तकनीकी वजह से ये रोक लगी है जिसके खिलाफ अपील दायर की गई है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने जबलपुर के नर्मदा शिक्षा महाविद्यालय हनुमानताल और केशरवानी शिक्षा महाविद्यालय की आगामी सत्र की मान्यता रोक दी गई है। राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है जिसके बाद परिषद ने सूची भी सार्वजनिक कर दी है। बताया जाता है कि एनसीटीई ने कॉलेजों में पाठ्यक्रम के हिसाब से योग्य शिक्षक नहीं होने के कारण ये मान्यता रोकी है। 7 खून-पेशाब की जांच के लिए खुले पैथोलॉजी सेंटर की रिपोर्ट संदेह के दायरे में हैं। सेंटर में जांच करने वाले एक्सपर्ट (पैथोलॉजिस्ट) ही नहीं है। सारा कुछ ठेके पर चल रहा है। यानी पैथोलॉजिस्ट का सिर्फ नाम बाकी जांच का जिम्मा अनुभवहीनों के पास। ऐसी जांच रिपोर्ट की प्रमाणिकता ही संदेह के दायरे में आ रही है। मरीजों को जांच की मोटी फीस देने के बावजूद सहीं उपचार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे ही कुछ मामले सामने आए जिसमें पैथोलॉजिस्ट को खबर ही नहीं और उनके नाम का उपयोग किया जा रहा है। इसकी 6 माह पहले शिकायत भी हुई लेकिन कार्रवाई अब तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की।पैथोलॉजिस्ट के नाम का उपयोग शहर के कई अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत तक सीएमओ तक हुई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 8 नर्मदा के उस पार स्थित सिवनी टोला ऐठाखेड़ा में डोलोमाइट की अवैध खदान में ब्लास्टिंग के दौरान मजदूर का हाथ उड़ गया। मामले को एक्सीडेंट बताकर गुमराह करने वाला ठेकेदार महेश यादव पुलिस को भी भटकाने की कोशिश करता रहा। सबूत ना मिलें इसलिए गिरफ्त में आया ठेकेदार पुलिस को दूसरी खदानों पर ले गया। वहां जांच हुई तो हादसे के निशान ही नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने सख्ती की, तो वह हादसे वाली खदान ले गया। तिलवारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 9 अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे की अदालत ने गढ़ा थाना अंतर्गत प्रेमनगर में एक युवक की हत्या के तीन आरोपितों निहाल, रत्नेश और सौरभ को उम्र कैद की सजा सुनाई। न्यायालय ने आरोपितों पर तीन-तीन हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।अभियोजन के अनुसार 8 अक्टूबर 2017 को रात 11.30 बजे प्रेमनगर निवासी गिल्लू उर्फ आकाश के घर पर निहाल, रत्नेश और सौरभ पहुंचे। उन्होंने गिल्लू को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद गिल्लू पर दनादन चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घाायल गिल्लू को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। गढ़ा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में आरोप-पत्र पेश किया। एजीपी संजय वर्मा ने तर्क दिया कि मृतक की मां और भाई ने आरोपियों को हत्या करते हुए देखा है, ऐसे में आरोपियों को कठोर सजा दी जाना चाहिए। सुुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। 10 मंडला निवासी एक 55 साल की मुस्लिम महिला की यहां रामपुर में अपनी हिंदू बहन के घर मौत हो गई। हिंदू रीति- रिवाज से उसकी अर्थी तैयार हुई और अन्य परंपराएं पूरी कीं, लेकिन घर से आगे बढ़ने के बाद मुस्लिम रिवाज से मदार टेकरी में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।प्रभा सोनकर का विवाह सालों पहले मंडला के मुस्लिम परिवार में हुआ था। इसके बाद वे प्रभा से परवीन बी बन गईं। पति के गुजर जाने के बाद उनकी सेहत खराब होने लगी। पिछले दिनों वे इलाज कराने जबलपुर पहुंचीं और अपनी बड़ी बहन नरबद सोनकर के रामपुर स्थित घर में रहने लगी। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। इसके बाद परिजनों के सामने उलझन आ खड़ी हो गई कि अंतिम संस्कार किस धर्म के मुताबिक किया जाए। 11 राजस्थान के ऊपर सक्रिय चक्रवात का असर जबलपुर में भी दिखा। बुधवार रात से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। आज सुबह बादल के चलते सुबह आठ बजे सूर्य के दर्शन हो पाया। आसमान पर छाए आंशिक बादलों की वजह से पारे में भी उछाल देखा जा रहा है। न्यूनतम तापमान बुधवार रात 13.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। रविवार और मंगलवार को बारिश की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। वहीं, रात में छाए बादल के चलते पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 12 कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार को 50 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घंटे के दौरान मिली एक हजार 529 सैंपल की परीक्षण रिपोर्ट में कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए हैं । डिस्चार्ज हुए 50 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 980 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.42 प्रतिशत हो गया है ।