क्षेत्रीय
23-Jul-2021

1 प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने थाना कोतवाली परिसर बालाघाट में करीब 19 लाख की लागत से बनेंगा जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र के प्रथम तल एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पौध रोपण भी किया गया ।आयुष मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य जीवन में धूप छांव सुख-दुरूख आते रहते है। पारिवारिक विवाद के कारण कई बार परिवार टूटने की स्थिति बन जाती है और उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ जाते है। ऐसी परिस्थितियों में परिवार को टूटने से बचाने एवं कोर्ट कचहरी के चक्कर में उलझने से बचाने के लिए जिला स्तर पर परिवार परामर्श केंद्र बनाया गया है। 2 पर्यावरण विभाग द्वारा 15 जून से 5 अक्टूबर तक जंगलो में बांस कटाई बन्द रखने के आदेश जारी किए गए है लेकिन शासन के आदेशों को तांक में रखकर अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से बांस कटाई का काम लगातार जारी है । मामला है उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता का.. जहां सहायक परिक्षैत्र अधिकारी की मिलीभगत से हजारों बांस की अवैध कटाई जारी है । इस संबंध जब उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश काकोडिया से पूछा गया तो वह कोई संतोषपूर्ण जवाब नही दे पाए । उन्होने महकापाठा बीट पहुच कर निरीक्षण करते हुए 4 बांस टाल पाया गए उन्होंने बीट प्रभारी राकेश मंडावी को पी ओ आर करने के मौखिक आदेश दिए .. 3 वारासिवनी वार्ड न 7 के निवासी विनोद सचदेव द्वारा झूठी शिकायते करने एंव व्हाट्अप गु्रप के माध्यम से सिंधी समाज के पदाधिकारियों को बदनाम किया जा रहा है। एैसे युवक पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी और क्षेत्रीय विधायक को सिंधी समाज के द्वारा ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे बताया गया कि समाज के सदस्य विनोद सचदेव द्वारा सिंधी समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के विरूद्ध7-8 वर्षो से झुठी शिकायते पुलिस थाना वारासिवनी ,और कलेक्टर को की जा चुकी है। और सभी शिकायतें जांच के पश्चात झुठी पाई गई है। वही विनोद सचदेव द्वारा शहर वारासिवनी के कुछ व्हाट्अप ग्रुप मे समाज के पदाधिकारियों के संबध मे आपत्तिजनक टिप्पणी कर सिंधी समाज को बदनाम करने की कोशिश की गई है। विनोद सचदेव की झुठी शिकायतों पर निराकण के लिए सिंधी समाज को पदाधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस थाने एंव अन्य संबधित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। जिससे वे अपने परिवार ,व्यापार एंव सामाजिक गतिविधिरयों मे समय व ध्यान नही दे पा रहे है। 4 अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के संचालकों द्वारा मध्यप्रदेश शासन के आयुष व जल संसाधन मंत्री को बिना टीसी के स्कूलों में प्रवेश देने के आदेश का विरोध करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी पर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक अधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिले में अशासकीय, शासकीय स्कूलों में बिना टीसी के प्रवेश दिया जा सकता है जो नियम विरूद्ध है। उक्त आदेश प्रदेश के किसी भी जिले में जारी नहीं किया गया है लेकिन बालाघाट जिले में ही आदेश जारी किया है। इस आदेश पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए। 5 जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूपझर ग्रामीणों ने बताया कि रूपझर से बैगा बसाहट टोला है यह टोला मेन सड़क से ढाई किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन यहां अभी तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है जबकि रूपझर से हुडीटोला सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सभा आयोजित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था...इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है... जबकि गुड्डी टोला में प्राथमिक शाला है आंगनवाड़ी केंद्र है और बैगा आदिवासी निवास करते हैं लेकिन फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा । 6 बालाघाट थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा आज नगर के वार्ड 27 में आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की मौजूदगी में पौधरोपण किया। संगठन के द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक नीम के पौधे लगाए गये और उनके संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष राकेश सेवईवार व सुनीता सेवईवार के द्वारा कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन भी प्रदान की गई। 7 नगर मुख्यालय के बूढ़ी स्थित भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ का 67 वां स्थापना दिवस कोविड नियमों का पालन करते हुए 23 जुलाई को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर संगठन के संस्थापक को याद किया। कार्यक्रम भारतीय मजदूर संगठन से जुड़े सभी संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों को पार्टी के पदाधिकारियों ने संगठन की रीति-नीति से अवगत कराते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बार में जानकारी दी। 8 युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती व हिंदू राष्ट्रवाद के जनक और पूर्ण स्वराज की मांग उठाने वाले देश के लोकप्रिय नेता व समाज सुधारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें भी याद कर श्रध्दा-सुमन अर्पित कर जिला भाजपा ने उन्हे नमन किया। भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में हनुमान चौक पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे,भाजपा ज़िला अध्यक्ष रमेश भटेरे के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की गई 9 किरनापुर ग्राम सेवती पीडब्ल्यूडी रोड से बोरगांव तक निर्माणाधीन 5 करोड़ 45 लाख की लागत की साढे 6 किमी लंबी सड़क का पिछले 1 साल से अर्थ वर्क का कार्य चल रहा है.... ग्राम पंचायत के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग से बिना अनुमति के दोनों और गहरी नाली खुदवा दी गई है, वहीं नल जल योजना के वाल जो बीच सड़क में है उसे अलग शिफ्ट करने पीडब्ल्यूडी विभाग के उपयंत्री ने कहा लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं सड़क के किनारे अतिक्रमण में मकान बनाए है जिसको हटाने के लिए आज ज्ञापन सौपा गया। 10 अब कोरोना वायरस का असर कम होने से हाट बाजार खुलने लगे हैं मगर उकवा में हाट बाजार सड़कों एवं खेल मैदान में लग रहा है दुकानदारों ने बताया कि बाजार के अंदर दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है इसलिए व्यापारी सड़कों एवं मैदान में अपनी दुकानें लगा रहे हैं जहां पर जगह कम होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है इसी तरह ग्राहकों ने भी बताया कि बाजार खेल मैदान में लगाया गया है जहां पर बहुत ज्यादा कीचड़ होने के कारण ग्राहकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राहगीरों ने बताया कि दुकाने रोड पर लगने से आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है एवं दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है इसीलिए ग्राहक व्यापारी एवं राहगीरों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि बाजार अपनी स्थाई जगह पर ही लगाने की अनुमति दी है .


खबरें और भी हैं