क्षेत्रीय
एमपी के शहडोल और अनूपपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 थी। दोनों जगहों से अभी कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ में बिलासपुर है। रविवार दोपहर भूकंप के झटके से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना था कि कुछ सेकंड तक दीवारें, पंखे और सामान हिलने लगे। लेागों ने इस कंपन ko स्पष्ट महसूस किया। मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक जमीन में 10 किमी की गहराई पर 3.9 तीव्रता का भूकंप था।