1 प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की मौजूदगी में शनिवार को हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में एक बार फिर 14 दिनों का लॉक डॉउन बढ़ा दिया गया है। 3 मई की सुबह 6 बजे समाप्त होने वाला लाकडाउन अब 17 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान बैंक, एटीएम, मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप खुलेंगे। पिछले निर्देशो का हो पालन होगा, इसके साथ ही और अधिक सख्ती की अफवाहों पर विराम भी लग गया जिसमें दो दिन में 2 घण्टे के लिए पेट्रोल पंपों को खोले जाने की जानकारी मिल रही थी। 2 कोरोना फाइट को लेकर जिले के सभी विधायक अब एक्शन में है जिले के 6 विधायकों ने कोविड-19 के लिए करीब दो करोड़ 17लाख रुपए दिए हैं इनमें से सबसे अधिक राशि परासिया के विधायक सोहन वाल्मीकि ने पचासी लाख रुपए, सुनील उईके ने 21 लाख, अमरवाड़ा विधायक कमलेश साह 36लाख, पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके ने 24लाख, सौसर विधायक विजय चैरे ने 23 लाख, चैरई विधायक सुधीर चैधरी ने 28लाख रुपए विधायक निधि से दिए इसके अलावा अन्य सहयोग में कई प्रकार की सहायता है जिसे विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध कराया है , यही वह विधायक हैं जो जिला अस्पताल की व्यवस्था के लिए जनता के हित में धरना प्रदर्शन की जरूरत पड़ी तो उस पर भी बैठे और जब जरूरत पड़ी तो बेड एंबुलेंस ऑक्सीजन से लेकर इंजेक्शन तक के लिए कोष खोल दिये।। 3 सौसर विधायक विजय रेवनाथ चैरे द्वारा एक और सौगात देते हुए सिविल हॉस्पिटल सौसर में विधायक निधिएवम जनभागीदारी से करीब 20 लाख की लागत से 80 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली पाइप लाइन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनाराम बावीसटाले, सौसर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, सुनील भानगे, सौसर सिविल हॉस्पिटल बीएमओ डॉक्टर शास्त्री उपस्थित रहे। 4 पहले तो दुकानदारो ने आधी शटर खोलकर ग्राहकों की भीड़ जोड़कर जमकर कमाई की, बादमे जब शिकायत हुई तो निगम व जिला प्रशासन ने दुकानो को सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार गाधीगंज के 2 थोक व्यापारियों एवं सिवनी प्राण मोती में इमली के गोदाम के संचालक पर सोसल डिस्टेंस उलंघन करने पर 5000 का जुर्माना लगाया गया जबकि और राज टाकीज के पास दो दुकानों को सील किया गया द्य उक्त कार्यबाही में नायब तहसीलदार विक्रम सिंह ठाकुर एवं पुलिस बल के साथ राजस्व अधिकारी साजिद खान राजस्व निरीक्षक अमित सारवान दुर्गेश रघुवंशी शामिल थे। 5 कोरोना की आपदा के साथ ही मरीजों के आवागमन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए निर्धन और असहाय मरीजों को अस्पतालों तक लाने ले जाने के लिए अभिषेक ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा 11 मई से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शरू की जायेगी। ग्रुप के डारेक्टर अभिषेक पाटनी ने बताया कि इस कोरोना काल ने संक्रमित मरीजो और उनके परिवार को आर्थिकरूप से तोड़ कर रख दिया है और एम्बुलैंस आदि का भी मनमाना किराया लिया जा रहा है जिसको देखते हुए उनके द्वारा 11 मई से फ्री एम्बुलैंस सेवा प्रारंभ की जा रही है इस सेवा के लिए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा। 6 डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम के महत्व को बताते हुए कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संस्था की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वैक्सिंग का पहला डोज लगवाने सोशल मीडिया के द्वारा संदेश देकर प्रेरित किया गया। जिसमे एनएसएस स्वयंसेवक सुरेंद्र पाटिल, विक्की रामटेके, आकाश पाटिल, रवि टांडेकर, पिंकेश पाटिल, आकाश आल़ोनकर, रमाकांत विक्की भारती, गोपाल नायक का सहयोग मिला। 7 सौसर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी नागपुर से अप डाउन कर सावंगा, पारदसिंगा, लोधिखेड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। इसके चलते खुद शाषन की गाईडलाईन का पालन स्वास्थ्य कमर्चारी नही कर रहे है जबकि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते छिंदवाड़ा प्रशासन के निर्देश अनुसार नागपुर से आने जाने वाले लोगों के लिए सात दिन का होम क्वॉरेंटाइन निर्धारित है । विगत वर्ष में इन कर्मचारियों को तहसीलदार सौसर द्वारा शासकीय खर्चे पर रेमंड चैक रखा गया था। जानकारी के अनुसार एक कार में 4 से 5 कर्मचारी आते हैं। जो अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। और खुद नागपुर से आने वाली जनता को होम कारंटाइंडन होने की सलाह देते हैं । इनमें कुछ डाक्टर भी शामिल है। जिनके पाजीटिव होने के बाद महीने भर के लिए स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर विहीन हो जाता है।यदि नागपुर से अन्य वाले अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव हो गए तो स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाएगी। 8 जय भीम सेना के द्वारा छोटे किसान ,भवन निर्माण के मजदूर , हमाल , व लेबर के जीवन यापन में परेशानी का उल्लेख करते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट पहुँचकर3 माह तक का बिजली बिल, नल बिल, मकान टैक्स, मकान किराया, माफ करने की माग की गई है। साथ ही राशन कार्ड वाले गरीब व्यक्ति को राशन सामग्री व गरीब मजदूरों व बेरोजगारो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया। 9 मोहखेड तहसील क्षेत्र के ग्राम बीसापुरकला में रेत का धडल्ले से हो दिनरात अवैध उत्खनन हो रहा है। यहा तक कि डैम पर लगे लोहे के पल्ले चोरी तक हो गए।किसानो ने इस चोरी के पीछे रेत तस्करी करने वाले पर आरोप लगाया कि सुनसान माहौल देखकर राजस्व के साथ साथ सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुचाया जा रहा है। 10 विकट परिस्थिति को देखते हुए विश्वप्रसिद्ध माँ हिंगलाज मंदिर ने पीड़ितों की मदद में अपना हाँथ बढाया है। आज हिंगलाज मंदिर समिति ने मदद का हाँथ बढाते हुए एक लाख पचास हजार रुपये का चेक कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जुन्नारदेव एस डी एम मधुवंतराव धुर्वे की उपथिति में रोगि कल्याण समिति जुनारदेव को हिंगलाज मंदिर समिति के डी के भारद्वाज एवं जगदीश तिवारी ने सौंपते हुए सभी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हिंगलाज मंदिर समिति द्वारा रोगी कल्याण समिति परासिया को भी एक लाख पचास हजार रुपये की सहायता की जाएगी। माँ हिंगलाज मंदिर समिति द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज में आगे आकर सहयोग करने पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने समिति का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। 11 विकास खंड जुन्नारदेव के प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेलिपार बदहाल हो चुका है यहा डॉक्टर चार पांच दिन मे एक बार आते है । जबकि स्टाफ नर्स जो दो सप्ताह से नही आ रही है । बरेलिपार स्वास्थ्य केन्द्र से 2 दर्जन से अधिक गावो को लाभ मिलता है। अचरज की बात तो यह है कि स्वास्थ्य केंद्र की बगल में रहने वाले एक रहवासी को दिय्या हुआ है। जो सुबह 11बजे हास्पिटल खोलती है और शाम 4बजे बंद करती है । उसके लिये उसे पैसे भी मिलते है।