क्षेत्रीय
16-Mar-2022

01 जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार की सुबह आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक दंपत्ति घर पर छापा मारते हुए करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है ईओडब्ल्यू की इस कार्यवाही से मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है,ईओडब्ल्यू लगातार कार्यवाही को जारी रखे हुए हैं। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ अशोक साहू के घर पर दबिश दी गई है, आरोपियों का निवास धन्वन्तरी नगर में है, प्राध्यापक अशोक साहू और उनकी पत्नी प्राध्यापक तृप्ति गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की जा रही है,अभी तक कि जाँच में ईओडब्ल्यू ने पाया कि कुल वैध संपत्ति से उनके पास 3 करोड़ 15 लाख 13 हजार 308 रुपए है, जबकि इसी अवधि में उन्होंने कुल 5 करोड़ 44 लाख 22 हजार 521 रुपए की संपत्ति अर्जित और व्यय की है। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम अभी कार्यवाही कर रही है,कहा जा रहा है कि अशोक साहू-तृप्ति गुप्ता से पूछताछ को लेकर कई और खुलासे हो सकते है........ 02 शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया तिवारी एवँ कार्यकर्ताओ द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से उनके परिचित के साथ हुई 420 बीसी के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया गया जहाँ कन्हैया तिवारी ने बताया की घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले सचिन जाट के साथ जमीन के नाम पर 60 लाख रु की धोखाधड़ी की गई ,जहा सचिन जाट ने संजय जाट से एक प्लाट का एग्रीमेंट कर बैंक के माध्यम से रुपए संजय को दिए गए वही बाद में पता चला की उक्त प्लॉट को संजय जाट द्वारा बैंक में रखकर लोन ले लिया गया वही शिव सेना उचित कार्यवाही किये जाने की बात एसपी से कही है,जहा एसपी ने आश्वासन दिया है की उक्त मामले को गंभीरता से संघ्यान में लेकर कार्यवाही की जाएगी 03 देश के डिजिटलाइजेसन को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने पार्सल विभाग को डिजिटल करने के लिए पार्सल मैनजेमेंट सिस्टम की शुरुआत कर दी है,जहाँ लोगो को अब घंटो स्टेशन में खड़े होकर अपने आने वाले पार्सल का इंतिजार नही करना पड़ेगा,लोग अब घर बैठे ही अपने पार्सल की एक्जेट लोकेशन आसानी से ले सकेंगे जहाँ रेलवे वरिष्ठ महाप्रबंधक विश्व रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की पार्सल विभाग और लोगो की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है जिसमें ये सुविधा 5 स्टेशनो जबलपुर ,सतना,रीवा,कटनी में शुरू की गई है। 04 जबलपुर में पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे और ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि बघेल युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हर्ष तिवारी द्वारा 700 युवाओं को द कश्मीर फाइल फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई गई बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखते हुए युवाओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए वही इस मौके पर युवा नेता हर्ष तिवारी ने कहा कि द कश्मीर फाइल फिल्म देशभक्ति से ओतप्रोत है एवं इस फिल्म में कश्मीर की तत्कालीन परिस्थितियों को बखूबी दर्शाया गया है इसलिए युवाओं से अपील है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें और कश्मीर की सत्यता बारे में इस फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है 05 पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में खटीक समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंचे और ओमती थाना प्रभारी एस पी एस बघेल को जल्द ही ओमती थाने से हटाने की मांग को लेकर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का को एक ज्ञापन दिया खटीक सोनकर समाज के पूर्व अंचल सोनकर का कहना है कि ओमती थाना प्रभारी द्वारा उनके समाज के लोगों को जातिगत रूप से अपमानित किया गया है एवं पूरे खटीक समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई है इसलिए तत्काल ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल को निलंबित किया जाना चाहिए अगर भविष्य में उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो पूरे मध्यप्रदेश में खटीक समाज द्वारा उग्र आंदोलन मामले को लेकर किया जाएगा


खबरें और भी हैं