क्षेत्रीय
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य पूरे देश में एक मुहिम के तौर पर किया जा रहा है जिसमें हर उम्र के लोग बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ रुचि ले रहे है। इसी कड़ी में आगे बात करे तो जावर के मुंडला खंड जावर के ग्रामीण क्षेत्रों में आज दो पहिया वाहन भगवा रैली मुंडला मोहब्बा से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो से जिसमें मुरावर,कुरावर,पलासी,कान्याखेडी,कल्याणपुर, हरनियागांव, हाजीपुर, करमनखेडी,होते हुए पुनः मुंडला मोहब्बा में सभा के रूप में परिवर्तित होकर संपन्न हुई।