यातायात पुलिस के बेड़े में अत्याधुनिक तकनीक से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल शामिल हुआ है जिसमे न सिर्फ स्पीड रडार गन लगी हुई है जो तेज गति से चलने वाले वाहनों की तत्काल रिकॉर्डिंग करने के साथ ही उसकी फोटो और लोकेशन सेव कर लेती है। बल्कि इसमें ध्वनि प्रदूषण को मापने के सेंसर भी एड किए गए है जो तेज हॉर्न बजाने वालो पर शिकंजा कसने का काम करेगा। गौरतलब है की जिले में ओवर स्पीड के चलते लगातार सड़क बढ़ते जा रहे थे।जिन्हे रोकने के लिए भोपाल मुख्यालय में लगभग सभी जिलों को निर्देश दिए थे हालांकि एसपी सुनील जैन ने इसके लिए विशेष पत्राचार भी किए थे जिसके बाद यातायात शाखा से कटनी पुलिस को इंटरसेप्टर व्हीकल की सौगात मिल सकी। एसपी सुनील जैन ने पूजा अर्चना कर इंटरसेप्टर व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।