1 प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे में शराब की ब्रांडिंग कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र 2 दो दिन रोड शो करेंगे नकुल-कमलनाथ तीन दिन कमलनाथ, पांच दिन रहेंगे नकुलनाथ 3 शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक 4 कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 5 कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशी विक्रम अहके ने किया विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क जनता से लिया आशीर्वाद जिला प्रशासन के द्वारा शराब की करीब ढाई सौ ब्रांड की एक लिस्ट प्रत्याशियों के खर्चे की मार्गदर्शिका में आने से प्रदेश में हल्ला मच गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस अब चुनाव आयोग तक पहुंच गई है।नगर निगम के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को खर्चे का ब्यौरा निर्वाचन आयोग को देना होता है, इसके लिए अलग-अलग दरें भी निर्धारित होती है कि प्रत्याशी कहां पर कितना खर्च करेगा। इसी मार्गदर्शिका में जिला प्रशासन के द्वारा शराब की करीब ढाई सौ ब्रांड की एक लिस्ट सौंपी गई है, जिसमें देशी-विदेशी शराब की किस्में हैं और कितने कीमत है ये भी दर्शाया गया है। इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने लग गई हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए छिंदवाड़ा के सहायक आबकारी आयुक्त माधुसिंह भयढिया पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि "इस तरीके से शराब की सूची और उसके दर उपलब्ध कराने का मतलब है कि प्रत्याशी मतदाताओं को शराब पिला सकता है और उसका खर्च शामिल कर सकता है। इससे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है और शराब बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। " मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि "अधिकारी पर कार्रवाई के साथ ही इस आदेश को तुरंत निरस्त करना चाहिए क्योंकि यह नैतिकता के साथ-साथ संवैधानिक रूप से भी गलत है." वहीं इस मामले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का कहना है कि आबकारी विभाग की त्रुटिवश ऐसा हुआ हैं। जिला निर्वाचन के द्वारा आबकारी विभाग से जानकारी मांगी गई थी कि यदि किसी प्रत्याशी पर शराब के अवैध परिवहन और अवैध वितरण के मामले में केस बनेगा तो किस दर से उस पर जुर्माना होगा यह प्रपत्र मांगा गया था। 2 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का आगामी तिथि में छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ नगर एवं जिले में आयोजित विविध कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे।सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ का 1 जुलाई को छिन्दवाड़ा आगमन होगा तथा सांसद नकुलनाथ 29 जून को छिन्दवाड़ा आयेंगे। 3 बुधवारी बाजार क्षेत्र के पास नगर पालिक निगम मार्केट में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक संजय परसवानी ने बताया कि उनकी जय झूलेलाल पूजन सामग्री की शॉप है। आज सुबह लगभग 9 बजे शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा चार लाख का माल और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। इस आग से नजदीकी सैलून दुकान में भी क्षति हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। तब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें सीएम हेल्पलाइन सहित निर्वाचन कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। 5 कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके ने नगर के वार्ड क्रमांक 3 व 35 में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान विक्रम के साथ कांग्रेस नेता जय सक्सेना सहित अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे। अपने जनसम्पर्क के दौरान विक्रम को नगर के वार्डों से बड़े बुजुर्गों से भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ। नगर पालिक निगम चुनाव में महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होना है। निर्वाचन कार्य में लगे पीठासीन अधिकारियों और मतदान दल को मंगलवार के दिन स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी और ईवीएम मशीन का उपयोग किस तरह करना है। इसकी समझाइश पीठासीन अधिकारियों और मतदान दल को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दी गई। हरे कृष्ण केंद्र इस्कॉन के द्वारा 1 जुलाई शुक्रवार को स्थानीय गांधी गंज से भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें सुबह मंगल आरती दर्शन आरती के बाद भगवान जगन्नाथ कथा और जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा देवी आगमन के बाद विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा गांधी गंज से प्रारंभ होकर बस स्टैंड फव्वारा चौक अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए पूजा लॉन तक जाएगी। जिसके बाद महाआरती एवं महाप्रसाद का वितरण होगा। हरे कृष्ण केंद्र इस्कॉन ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। लालबाग क्षेत्र वार्ड नंबर 14 में भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद पद प्रत्याशी के रूप में बलराम यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को वार्ड नंबर 14 में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा बलराम यादव के समर्थन में क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया गया। जहां पर जगह-जगह भाजपा समर्थकों ने उनका स्वागत किया।बलराम यादव वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर लोगों से अपने समर्थन में आशीर्वाद मांग रहे हैं। वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस ने धर्मेंद्र सोनू मागो को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी सोनू मागो के द्वारा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया जा रहा है। उनके द्वारा जनपद स्कूल के सामने चुना भट्टा रामबाग कुणाल मोटर्स सहित वार्ड नंबर 13 के अन्य क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर वार्ड के विकास के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा जा रहा है। मंगलवार को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे। जिन्होंने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी सोनू मागो के लिए समर्थन मांगा। वार्ड नंबर 35 में भारतीय जनता पार्टी ने ज्योति त्रिलोक राऊत को अपना पार्षद पद उम्मीदवार बनाया है। ज्योति त्रिलोक राऊत के द्वारा महिलाओं की टीम के साथ क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करते हुए जनता से वार्ड के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा जा रहा है। बीते दिनों भाजपा नेता शेषराव यादव के द्वारा भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी ज्योति त्रिलोक राऊत के समर्थन में कुलबहरा वार्ड में जनसंपर्क किया गया। इस मौके पर शिवा सोमकुवर शिव रामपाल अजय सोमकुवर रोहित मौर्य नितिन राउत सुनील राऊत विनय चौहान हर्षित ठाकरे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वार्ड नंबर 25 में भाजपा ने विजय पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया जा रहा है। भाजपा के पार्षद पद प्रत्याशी विजय पांडे के द्वारा वार्ड में सघन जनसंपर्क करते हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी जा रही है। विजय पांडे का कहना है कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वार्ड का चहुमुखी विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता के द्वारा हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया गया है। उन्होंने भी अपने वार्ड के विकास कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जनता के स्नेह और आशीर्वाद से वार्ड का समुचित विकास करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और हमेशा रहेगी। वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी दीपा योगेश सांवले के क्षेत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के द्वारा जनसंपर्क किया गया। जहां पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने छिंदवाड़ा शहर और वार्ड के समुचित विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ सहित कांग्रेस टीम को मजबूत करने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। उनके द्वारा छिंदवाड़ा विकास मॉडल और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपलब्धियां जनता को बताई जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित कांग्रेस प्रत्याशी दीपा योगेश सांवले और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।