1 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बैठक में कोरोना कर्फ्यू आगामी 17 मई से 24 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायकगण सोहन वाल्मिक, कमलेश प्रताप शाह, सुजीत सिंग चौधरी, विजय चौरे, सुनील उईके और निलेश उईके, ग्रुप के सदस्य विवेक साहू, चौधरी चंद्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, विश्वनाथ ओक्टे, विजय झांझरी, रमेश पोफली, जे.पी.सिंग, आशुतोष डागा व अन्य सदस्य, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड, एस.डी.एम. अतुल सिंग, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, आयुक्त नगर निगम हिमांशु सिंग, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.बी.गिरीश रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.पी.गोगिया और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 2 लगातार 50 दिनों से कोरोना कर्फ्यू के साये में प्रतिबंध झेल रहा छिंदवाड़ा एक बार फिर 17 मई के बाद अब 24 मई तक के प्रतिबंध के लिए तैयार हो रहा है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, संक्रमण बना हुआ है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों से मरीज भरे हुए हैं ऐसे में कर्फ्यू खोलने से संक्रमण के बढ़ने की संभावना थी। इस कारण प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन समिति ने रिस्क उठाने की अपेक्षा एक बार फिर 1 सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ा दिया। शनिवार को भी करीब 10 मरीजों का अंतिम संस्कार प्रोटोकाल कॉल के अंतर्गत हुआ। 6 मरीज जिला अस्पताल एवम 4 मरीज अन्य जगहों से शामिल है। अभी भी 17 शहरी एवं 147 गांव रेड जोन में है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा खड़े किए गए बेहतर मेडिकल स्ट्रक्चर से लोगों को बेहतर उपचार मिले हैं ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है इस कारण वर्तमान में छिंदवाड़ा में कोरोना मरीजों के होते हुए भी बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं है। 3 जिला कलेक्टेट सभाकक्ष मे आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित सभी कांग्रेस विधायक द्वारा कलेक्टर छिंदवाडा को एक पत्र दिया गया है । जिसमे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नांदनवाडी मे कोविड सेंटर शुरू करने के साथ 25 मई से कृषि क्षेत्र से संबंधित खाद बीज की दुकाने प्रारंभ किये जाने की अनुमति देने की माग की गई। उंन्होने सरकार द्वारा प्रतिमाह 10 हजार रूप्ये की राशि मध्यमवर्गीय परिवार के खाते मे डालने के साथ, वर्तमान मे राशन दुकानो से अनाज के साथ ही खाने का तेल, चायपत्ती, नमक सहित अन्य मसाले भी देने की माग की। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान पंचायतो को राशन किट के लिए इस वर्ष भी राशि का आवंटन होने के बाद भी किट नही वितरित हुई। 4 न्यु युवा परिवर्तन समिती द्वारा ईद के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा शहर के अस्पतालों में मरीजों के परिजन, अस्पताल स्टॉफ और पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को सिवईं वितरित की गई. सिवईं को डिब्बा बंद पैक डिस्पोजल में दिया गया जिसे स्वच्छ सेनेटाइज किचन में बनाया गया था।. युवा परिवर्तन के संस्थापक सदस्य अयाज़ अहमद सिद्दीकी एवं अबुल हसन साहब ने समिति की ओर से समस्त देशवासियों को बधाई दी और कहा कि ईद एकता और प्यार का संदेश देने वाला त्यौहार है जिसको ध्यान में रखते हुए हमें एकसाथ मिलजुलकर कोविड के विरुद्ध लड़ाई लड़ना और जीतना है । 5 अमरवाड़ा जनपद ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर में सरपंच सचिव एवं अधिकारियों की उदासीनता के चलते सप्ताहिक हाट बाजार लग रहे हैं जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो ही रह है और मास्क कोभी नही पहना जा रहा है दुकानें भी खुलकर लगी है लोगों के अंदर कोरोना संक्रमण का कोई भय नहीं है, क्योकि बाजार में भीड़ जमकर लगी हुई थी, पहले ही सोनपुर रेड जोन मैं है जिसका बैनर भी लगाया जा चुका है, किराना, कपड़ा, हार्डवेयर जनरल स्टोर आदि सारी दुकानें भी खोली जा रही है। 6 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरव सुमन ने बताया कि इन प्रतिबंधों से कुछ गतिविधियों के लिए छूट दी गई है । इसके अनुसार राज्य शासन के शासकीय कार्यालय प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक खुलेंगें। केन्द्र सरकार के ऐसे कार्यालय जो अत्यावश्यक सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं, वह 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय संचालित करायें । अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जाएं। अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय आदि सम्मिलित हैं। करीब करीब पहले से लागू समस्त प्रतिबंध उसी प्रकार लगाए गए है। 7 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ ने स्वयं के व्यय से जुन्नारदेव स्थित वेकोलि अस्पताल को 2 वेंटीलेटर सेट प्रदाय किये । ये वेंटिलेटर विधायक सुनील उईके द्वारा क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, एसडीओपी एस.के सिंग और बीएमओ आर.आर सिंग को सौंप दिये गये। इसके साथ ही जुन्नारदेव के लिए 10, दमुआ के लिए 05 और तामिया के लिए 10 जम्बो आक्सीजन सिलेन्डर भी उपलब्ध कराये l 8 मैं कोरोना वॉलिंटियर अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल के मार्ग दर्शन मे किट के रुप मे गमछा मास्क का वितरण छिंदवाड़ा विकास खण्ड मे कार्य कर रहे कोरोना वालेंटियर मारई. चन्हिया कला. कुहिया, उमरिया ईसरा को दिया गया नवांकुर संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयोजक श्यामल राव ने बताया की सीबीआर के वालेटियर जितेन्द्र परानी .रीना जम्हारे .कान्ती मरकाम. नीलिमा सक्सेना. अपने अपने गांवो मे जन जागरूकता कार्यक्रम गांव स्तर पर चलाकर कोरोना के संक्रमण से बचने के तरीके बताने घर घर दस्तक दिया। 9 छिंदवाड़ा में अब 24 मईकी सुबह तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। आज यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की गई, अभी भी कई लोग बेवजह घर से निकल रहे हैं उन्हें समझाइश के साथ पुलिस ने मास्क और समझाइश भी दी कि घर पर रहें सुरक्षित रहें। 10 कुसमेली कृषि उपज मंडी में एक बार फिर 23 मई तक के लिए बन्द को आगे बढ़ा दिया गया है , छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के नियमो का पालन एवं सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंडी में नीलामी कार्य 23 मई तक स्थगित रहेगा। बता दे मंडी में काम काज विगत 27 मार्च से बन्द है। 11 नगर निगम राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले 32 लोगो पर कुल 3200 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया। तथा मास्क पहन्ने की हिदायत दी गई कोरोना संक्रमण 19 के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुये यह कदम उठाया गया। 12 ख़िरका मोहल्ला वार्ड नम्बर 27 में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये किल कोरोना तीन अभियान के अंर्तगत सर्वे किया गया। अभियान के अंतर्गत आगनवाड़ी कार्यकर्ता अभिलाषा राउत व सहायिका फुलधारा वर्मा, स्वथ्य विभाग एएनएम रजन घोघरे, निगम कर्मचारी सचिन बुनकर गोलु असराटी सुनील असराटी ने घर घर जाकर सर्वे किया गया।