क्षेत्रीय
24-Feb-2021

1 यदि आपको सुबह उठकर कड़क चाय पीने की आदत है तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपके घर और बाजार में चाय वाले भैया के दुकान पर मिलने वाली चाय मिलावटी हो सकती है क्योंकि आपकी सुबह की पहली कड़क चाय को बनाने में नकली चाय पत्ती खपाई जा रही है।गौरतलब है कि गोहलपुर थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में चाय पत्ती को जप्त किया था वजह थी नकली और मिलावटी चाय पत्ती का बाजार में खपाना। मौके पर पुलिस द्वारा खाद विभाग को इसकी सूचना देकर सेंपलिंग भी कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आज गोहलपुर पुलिस ने आरोपी शकील अहमद और उसके साथी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के साथ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है 2 लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया में गति लाने की कवायद शुरू हो गई है। बिना लाइसेंस के व्यापार करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। नगर निगम द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण की कार्रवाई 15 फरवरी से शुरू हो गई है। बाजार विभाग प्रमुख दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण के लिए संबंधित प्रतिष्ठान की टैक्स रसीद, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुल्क जमा रसीद की फोटो कॉपी के साथ ही साथ पूर्व में लिये गये लाइसेंस की फोटो कॉपी उपलब्ध कराकर लाइसेंस नवीनीकरण करना होगा। जार्ज टाउन स्कूल परिसर में 31 मार्च तक नवीनीकरण न होने की दशा में नगर निगम द्वारा अप्रैल माह में 25 प्रतिशत विलंब शुल्क लिया जाएगा। 3 शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र एवं जैव तकनीक विभाग के द्वारा मंच पर कोविड टीकाकरण भ्रांतियों एवं तथ्य विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जैव तकनीक विभाग से विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। बढ़ी संख्या में स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। प्रथम सत्र हमें टीकाकरण की आवश्यकता क्यों है? में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की डॉ.उमा कुमार ने बताया कि हमारे शरीर में बी कोशिकाएं एंटीबॉडीज को स्त्रावित कर अंतर कोशिकीय प्रतिरोधकता उत्पन्न करती हैं। वहीं टी कोशिकाएं अन्य कोशिकाओं के साथ बाह्य कोशिकीय प्रतिरोधता कायम करती है। 4 महंगाई का विरोध और किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुये युवक कांग्रेस ने आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की अगुवाई में जंगी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले सिविक सेंटर में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने मोदी और शिवराज सरकार को जी भरकर कोसा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच किया। कलेक्ट्रेट से पहले ही पुलिस ने बैरीकेडिंग कर रखी थी। जैसे ही कार्यकर्ता घंटाघर से आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें तितर-बितर होने कहा, जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन पर वॉटर केनन का प्रयोग किया। करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है। 5. जबलपुर में लगातार हो रही चोरियो से शहर के वाशिंदे परेशान थे। पुलिसने ऐसे चोरो को पकडऩे के लिए लगातार अभियान छेड़ रखा है। हनुमानताल पुलिस ने ऐसे ही दो चोरो को पकड़ा है जो रात में सूने घर का ताला तोड़कर घर मे रखी नगदी और कीमती सामान चुरा कर ले जाते थे। पकड़े गए आरोपी गुड्डू उर्फ भागवत चैधरी और राकेश वंशकार के पास से पुलिस ने नगदी और जेवरात भी बरामद किए हंै। 6. आंगनबाड़ी में काम करने वाली सैकड़ो कार्यकर्ता और सहायिका अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। जबलपुर के सिविक सेंटर में धरने पर बैठी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं की सरकार से मांग है कि वो उनका बढ़ा हुआ मानदेय जो कि बंद कर दिया गया है उसे एरियस के साथ उपलब्ध कराए। कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के समय 1 लाख और 75 हजार रुपये प्रदान किया जाए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा शीघ्र प्रदान किया जाए। 7. इंदौर शहर में 15 से 21 फरवरी को राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में लगभग 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इन प्रतियोगिता में जबलपुर रायफल एंड पिस्टल शूटिंग सोसायटी की शूटर मनीषा जायसवाल ने एयर पिस्टल यूथ जूनियर व सीनियर महिला वर्ग में उच्चतम स्कोर प्राप्त कर 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। शूटर प्रमनूर मल्होत्रा ने चीप साईट एयर राईफल यूथ व जूनियर पुरुष वर्ग में रजत पदक और शूटर वासु किरार ने एयर पिस्टल यूथ व जूनियर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जबलपुर का गौरव बढ़ाया है। 8. नगर निगम गढ़ा जोन कार्यालय में ठेके पर टिप्पर वाहन (कचरा वाहन) चलाने वाले कर्मी ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा था। वीडियो में उसने कार्यालय में पदस्थ सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। घटना से आक्रोशित परिजन ने आज पीएम के बाद आगा चैक पर शव रखकर प्रदर्शन किया। वे दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। 9 मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ठेकेदार और उपकरण सप्लायर के पंजीयन की अवधि पूरी होने के बावजूद उन्हें काम दिया जा रहा है। कंपनी क्षेत्र में करीब 949 पंजीकृत ठेकेदार और सप्लायर है लेकिन इसमें 274 ठेकेदारों का पंजीयन अवैध हो चुका है इन्होंने अभी तक नवीनीकरण भी नहीं कराया है। गौरतलब है कि बिना पंजीयन के मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्य नहीं दिया जा सकता है। इसके बावजूद कई ठेकेदारों को उपकृत करने के लिए पुराने पंजीयन पर ही काम अलॉट किया जा रहा है। 10. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 जैसे-जैसे करीब आ रहा है नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर सख्ती शुरू हो गई है गंदगी करने वालों के साथ मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम ने अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वह गंदगी करने वालों को किसी भी स्थिति में ना बक्से और मौके पर ही उनका चालान काट कर जुर्माना वसूले। इस कड़ी में नगर निगम ने गंदगी फैलाने वाले तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और उनसे लगभग 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।


खबरें और भी हैं