रोजा अफ्तार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे अहमदपुर कस्बे के इस्लामपुरा, में रविवार की शाम को नौजवानों द्वारा मिलकर , रमजान माह के पवित्र महीने के चलते रोजा अफतार का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के सभी लोगों ने शिरकत की एक साथ मिलकर रोजा अफ्तार किया,नौजवानों द्वारा बड़ी गर्मजोशी के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया पिछले 2 वर्षों बाद इस बार मौका मिला है एक साथ मिलकर एक दस्तरखान पर रोजाअफतार किया गया साथ ही नौजवानों ने बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से एक दूसरों के दिलों को जोड़ने की यह पहल अहमदपुर के इस्लामपुरा के नौजवानों द्वारा रोजा अफतार के माध्यम से शुरुआत की गई है रोजा इफ्तार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे श्यामपुर से वसीम उददीन की रिपोर्ट