क्षेत्रीय
18-Dec-2020

फसल क्षति राहत वितरण कार्यक्रम इछावर जनपद परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें राहत राशि सभी जिलों में एक ही समय पर मुख्‍यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्‍यम से वितरित की गई। कृषि कानून को लेकर किसान समेलान का वर्चुअल तरीके से मध्यप्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायत सहित ब्लाक स्तर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऐसा ही आयोजन इछावर जनपद परिसर में भी रखा गया। इसी मौके पर इछावर विधायक करणसिंह वर्मा, जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, कैलाश सुराना, चंद्रपाल दरबार, मण्डल अध्यक्ष पप्पु नागर, एसडीएम,तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें।


खबरें और भी हैं