1 गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) में स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई धनुष् तोप सेना की ताकत बनती जा रही है। जीसीएफ में तैयार छह धनुष तोप का ओडिशा राज्य के बालासोर में परीक्षण चल रहा है। ये परीक्षण सैन्य अफसरों के सामने किया जा रहा है। परीक्षण में धनुष तोप (155 एमएमध्45 कैलिबर गन) की एक से बढ़कर एक खूबियों को देख कर सैन्य अफसर भी उत्साहित नजर आए। जीसीएफ बोर्ड को कुल 114 धनुष तोप बनाने का आदेश मिला है। इस वर्ष कुल 18 धनुष तोप बनाने थे। अप्रैल और जुलाई में छह-छह धनुष तोप जीसीएफ सेना को सौंप चुका है। अब छह धनुष तोप दिसंबर तक सौंपने का लक्ष्य है।वर्तमान में यह स्वदेशी तोप ओडिशा राज्य के बालासोर परीक्षण रेंज में गूंज रही है। 2 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चरगवां रोड पर ग्राम घुघरी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल चार मजदूरों इंद्र सिंह, सुनीता, जमुना और सुंदर बाई को रेडक्रॉस सोसायटी के फण्ड से पाँच-पाँच हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की है । पिकअप वेन पलटने की इस घटना में करीब 30 मजदूर घायल हो गये थे । इनमें से चार मजदूरों को गम्भीर चोटें पहुँची थी । सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिये भर्ती कराया गया है । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने मेडिकल पहुँचकर दुर्घटना में घायल इन मजदूरों से भेंट की तथा चिकित्सकों को उनके उपचार में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिये ।रेडक्रॉस सोसायटी के फण्ड से स्वीकृत सहायता राशि के चेक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल मजदूरों को वितरित भी कर दिये गये हैं । 3 इंदौर की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जबलपुर के बरेला टोल नाका पर ट्रक में लाई जा रही 878 किलो गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. गांजा की खेप उड़ीसा से छत्तीसगढ़ से होते हुए जबलपुर लाई जा रही थी, जहां से तस्कर मैहर रवाना होते, इससे पहले विंग ने ट्रक सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. 4 पांच दिवसीय दीपोत्सव जरूर समाप्त हो गया है लेकिन उत्सव का माहौल अभी भी जारी है। शहर के आसपास के क्षेत्रों, ग्रामीण इलाकों व शहर के पुराने स्थानों में दीपावली के बाद से ही मड़ई मेलों का आयोजन शुरू हो गया है। मड़ई मेला यानी गांव में ही लगने वाले छोटे-छोटे मेले। इनका आयोजन देवउठनी एकादशी तक चलता रहता है। स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही शहर के लोग भी जो इन मेलों से परिचित हैं इन्हें देखने जाते हैं। अमखेरा निवासी राम यादव ने बताया कि पहले अमखेरा ग्राम पंचायत में आता था लेकिन अब नगर निगम में आ गया है। लेकिन यहां कि जो परंपराएं हैं वो वैसी ही चली आ रही है। यहां दीपावली के बाद छठ के दिन मड़ई मेला लगता है। 5 उम्रदराज लोगों को कोरोना महामारी के गंभीर खतरे से बचाने के लिए शुरू हुए वृद्धजन सुरक्षा अभियान में चैंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एक से 13 नवंबर तक मिले मरीजों की संख्या के आधार पर कैंट व अवंती बाई वार्ड रेड जोन में आ गया है। वृद्धजन की सुरक्षा के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आकर एक्शन प्लान बनाने में जुट गया है। अभियान के दौरान मिल रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए एरिया को जिले रेड, यलो व ग्रीन जोन में बांटा गया है। राहत वाली बात यह है कि शहर के 79 में से 77 वार्ड फिलहाल ग्रीन जोन में हैं जहां 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के सबसे कम लोग ही कोरोना की चपेट में आए। 6 जबलपुर में चाकूबाज सिरदर्द बनते जा रहे हैं। अधारताल में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया। वहीं गोरखपुर में मंगलवार देर रात तीन बदमाशों ने एक युवक पर लाठी व चाकू से वार कर अधमरा कर दिया। दोनों घायलों में एक को निजी अस्पताल तो दूसरे को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया है। 7 चरगवां थाने में पदस्थ 57 साल के एएसआई संतोष सेन द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान दिखाए गए जज्बे के सीएम शिवराज सिंह भी कायल हो गए। ट्वीट कर कहा-संतोष जी युवा पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके जैसे लोग समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। मैं उनके जज्बे को प्रणाम करता हूं। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और हार्दिक अभिनंदन करता हूं। वहीं बुधवार को आईजी भगवत सिंह चैहान ने एएसआई संतोष सेन सहित पांचों पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देते हुए एक-एक हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया। 8 ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही इसका फायदा यात्रियों ने उठाया है, लेकिन उन लोगों ने भी जमकर उठाया है, जो ट्रेन की भीड़ का फायदा लेकर हवाला के करोड़ों रूपये जबलपुर से बाहर भेजते और मंगवाते हैं। दीवाली के पहले ट्रेनों में लगी लंबी वेटिंग और भीड़ का फायदा उठाकर जबलपुर से हवालों का कारोबार फिर शुरू हो गया है। सूत्र बताते हैं कि जबलपुर रेलवे स्टेशन और मदनमहल से युवक-युवतियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है । इतना ही नहीं लगेज और बैग में हवाला के पैसा रखकर यह शहर के दूसरे शहर और अन्य प्रदेशों में भेज रहे हैं। 9 कोरोनाकाल के बाद पैसों की बड़ी खेप यहां से वहां पहुंचाने के लिए हवाला कारोबार फिर बढ़ गया है। आयकर विभाग से लेकर पुलिस और जीएसटी विभाग को भी इनकी खबर है, लेकिन इनके काम का तरीका समझने से पहले ही करोड़ों रूपये यहां से वहां हो जा रहे हैं। दीवाली के एक सप्ताह पूर्व जबलपुर से मुंबई और गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों में यहा काम जोरों से हुआ। बड़ी मात्रा में माल मंगगवाकर पैसों के साथ हवाला की राशि भी ट्रेन की मदद से ही भेजी गई। इनमें नए युवक-युवतियों के साथ कई अनुभवी लोगों की भी मदद ली जा रही। 10 स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन स्कूलों के हालात ठीक नहीं हैं। दो वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग ने जबलपुर सम्भाग में भी एक परिसर एक शाला (ईपीएस) का कॉन्सेप्ट लागू किया था। इसके तहत आसपास की शालाओं को एक संकुल के हेड स्कूल में मर्ज कर दिया गया। स्कूल में कमरों की कमी निर्मित हो गई। जिले में करीब आधा सैकड़ा स्कूलों में अतिरिक्त कमरों की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग को अब इसकी सुध आई है और अतिरिक्त कमरे बनाने का निर्णय लिया है। एक स्कूल में सात अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 31 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। यह राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जारी की जाएगी। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर मंगलवार 17 नवम्बर को 35 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 246 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 44 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 35 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 619 हो गई है और रिकवरी रेट 93.66 प्रतिशत हो गया है ।