1 गुरूवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल तीन हजार से अधिक जोड़ों को आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ सुबह सबा दस बजे हेली काप्टर से भोपाल से चलेगेंऔर सुबह 11बजे ग्राम उमरहर पहुंचेगे। छिंदवाड़ा जनपद अंतग्रत ग्राम पंचायत उमरहर में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत बनी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।जिला पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री एवं सांसद दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेगें। दोपहर सबा बजे चंदनगांव में भरतादेव पार्क के सामने अक्षयपात्र किचेन फाउंडेशन की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री सबा दो बजे राजमाता सिंधिया में कन्या महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में भाग लेने के बाद शिकारपुर जाएंगे। जबकि 21 फरवरी को भी महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री सुबह साढ़े दस बजे पातालेश्वर में भगवान शंकर के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के बाद सबा 11 बजे जिला चिकित्सालय में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण एवं 55 स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन भी करेंगे। 21 को ही दोपहर 12बजे छिंदवाड़ा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सबा 12 बजे तामिया मेंपहुंचकर सेरेंडीपिटी रिसोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद नकुलनाथ भी रहेंगे। 2 शहर सरकार का पंचवर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद बुधवार को कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है इस दौरान नेता प्रतिपक्ष की भूमिका मैं रहे पार्षद असगर अली वासु ने शहर सरकार के कार्यकाल को लेकर तीखी टिप्पणी की कि उन्होंने ई एम एस टीवी से खास बातचीत में कहा कि भाजपा समर्थित शहर सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास के कार्य के नाम पर महज दिखावा किया है प्रदेश में सरकार बदलने के बाद और उससे पहले सांसद रहते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर में विकास के कार्य को गति दिया है पूर्व शहर सरकार ने जो कार्य कराए हैं वह जन हितेषी साबित नहीं हुए 3 मुख्यमंत्री कमल नाथ के उप सचिव अनुराग सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज निर्माण कार्य, स्व-रोजगार योजना एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिहं नागेश, एस.डी.एम. अतुल सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 4 राजीव गांधी भवन में आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी समय में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर एवं मतदाताओं की सूची को लेकर चर्चा की गई । बैठक में संगठनात्मक तैयारी , मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुचाने को लेकर रणनीति बनाई गई । इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्शी, पूर्व अध्यक्ष नरेश साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे । 5 छिंदवाड़ा के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल के सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़ ने जिले भर के संकुल प्राचार्याे की बैठक लेकर सत्यापन सितारों की उपस्थिति में रिक्तियों की समीक्षा की ।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय परीक्षाओं के मूल्यांकन तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा भी की। 6 चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भाजी पानी के किसानों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में किसानों द्वारा अपनी पैतृक भूमि को साहूकारों से वापस दिलवाने के लिए यह ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्यमंत्री से जमीन वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया गया । 7 कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच सुविधा केंद्र में वरिष्ठ नागरिक मंच समिति संगठन द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस मनाया गया एवं समाज में लोगों की सुविधाओं के अनुसार कार्य करने वाले समाज में हो रही कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्पित होकर बैठक का आयोजन किया गया । 8 किराना दुकानों में सामान अब सोना चांदी तौलने के कांटे से दिया जाने लगा है। किराना दुकानदार अब ग्राहकों को एक ग्राम भी जिंदा नहीं देना चाहते। इसका उदाहरण छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक (अब गंाधी चौक) की कुछ दुकानों में दुकानदार एक ग्राम से भी कम एक्वरेसी वाले कांटे स्तेमाल करने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि पहले यह तौल केसर जैसी वस्तुओं के लिए किया जाता था जिनकी कीमती एक हजार रुपए तोले से अधिक होती थी। अब यह 720 रुपए किलो वाले बादाम या काजू के लिए या फिर 65 रुपए पाव वाले खारक के लिए होने लगी। दुकानदारों का कहना है कि इतने खर्चे जुड़ चुकें है कि अब एक ग्राम भी ज्यादा देना मंहगा पड़ रहा है। 9 सोमवार को कृषि उपज कुसमेली की मंडी में ऐसा मक्के की भी नीलामी हुई जिसे मवेशी भी खाना पसंद नहीं करें। यदि लेकिन यहां के व्यापारियेां ने नीलामी के दौरान इसे खरीदा भी और उसका भुगतान भी किया। संभवतरू ऐसे ही मक्के क ो लेकर हो हल्ला भी मच गया कि मंडी में मक्के के रेट हजार रुपए से कम बिक रहे। इस संबंध में मक्का खरीदी करने वाले व्यापारी ने बताया कि मक्के की क्वालिटी बहुत ही निम्र थी इसलिए इसे 926रुपए प्रति क्विंटल खरीदा गया। इसके अलावा भी मंडी में एक हजार से लेकर 12सौ रुपए प्रति क्विंटल तक मक्के की नीलामी हुई जिनमें से क ई मक्के के ढेर में कीड़े भी लग चुके थे। बता दे कि अच्छे मक्के की दरें 16बसे साढ़े 16 प्रति क्विंटल है। 10 मेडिकल कालेज अस्पताल में प्रबंधन के लाख प्रयास के बाद भी सफाई कर्मियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बुधवार को भोपाल से आए संयुक्त संचालक उपेंद्र दुबे और पंकज शुक्ला जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी वार्डों में गंदगी देख उन्होंने जमकर नाराजगी जताई। यहां तक कि उन्होंने वार्ड के बाहर रखी डस्टबीन को भी देखा। अस्पताल की सभी वार्डों के बाहर रखी डस्टबीन में बायो मेडिकल बेस्ट पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए दस कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वही एक सफाई कर्मी की सेवा समाप्त कर दी। संयुक्त संचालक ने कहा कि अस्पताल में सफाई को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि वार्डों में गंदगी पाई जाती है तो सफाई कर्मी नहीं बल्कि सफाई सुपरवाइजर का वेतन काटा जाएगा। उन्होंने सफाई सुपरवाइजरों से कहा कि अस्पताल में सफाई गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन पी गोगिया, आरएमओ डॉ सुशील दुबे मौजूद थे। 11 नेशनल इंटीग्रेटेड एसोसिएशन और लायंस क्लब द्वारा संयुक्त तत्वधान में बैल बाजार क्षेत्र में हड्डियों से होने वाले रोगों को लेकर आमजन के लिए जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में एक विशेष प्रकार की मशीन बुलाई गई जिससे अस्थि रोग से जुड़े रोगो पर जानकारी दी । 12 हिंदू वाहिनी सेवा संगठन द्वारा पातालेश्वर धाम से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें भगवान भोले नाथ और भारत माता की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई । 13 छत्रपति शिवाजी मित्र मंडल द्वारा हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की 390 वी जयंती के पर छत्रपति शिवाजी मित्र मंडल द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण का भंडारे का आयोजन किया गया ।