क्षेत्रीय
17-Jan-2021

पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में बड़े वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए है। चांद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पकड़े गए वाहन चोरो में 1 नाबालिक सहित 7 आरोपी शामिल है । जिसमे 5मोहखेड़ ब्लाक के बताए जा रहे है। इनसे करीब पौने 11 लाख की 17 गाड़िया जब्त की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की माफियाओं के विरुद्ध चली मुहिम के अंतर्गत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में दमुआ के राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कल्लू राजगीर के पुराना दमुआ चौक के मुख्य मार्ग पर स्थित अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबे पर शासन का बुलडोजर चला पूरे अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया गया l कार्रवाई के दौरान एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार कमलेशराम नीरज जुन्नारदेव टीआई मुकेश द्विवेदी, दमुआ थाना प्रभारी कोमल दियावार सहित बड़ी सँख्या में राजस्व और नगरीय प्रशासन के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वार्ड क्र. 48 के आदिवासी नेता डाॅ. सुखपाल मरकाम एवं कुसुम मरकाम ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । आदिवासी नेता डाॅ. सुखपाल मरकाम की पत्नी कुसुम मरकाम पिछले नगर निगम पार्षद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़कर दूसरे स्थान पर आई थी । भाजपा परिवार में शामिल होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर इनका स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा नेता अलकेश लाम्बा, जितेन्द्र राय, देवेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र शुक्ला, अजय भार्गव, चन्द्र कुमार बटके उपस्थित थे । शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने नीचे कूदने की धमकी दे डाली। शोले फिल्म के वीरू की तर्ज पर भूला मोहगांव की पानी क ी टंकी में सुबह 9 बजे से ही चढ़ गया। जगदीश नाम का युवक करीब 6 घंटे तक टंकी में चढ़े नीचे कूदने की धमकी देता रहा लेकिन पुलिस तब तक नहीं पहुंची बाद में गांव के ही युवकों ने टंकी में चढ़कर उसे नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड ले जाने के कारण परेशान होकर शराब पीकर टंकी में चढ़ गया था। ग्रामीणों ने गांव में शराब बंदी की मांग की है। रविवार की सुबह छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर छिदवाड़ा ले जाते हुए वनविभाग की टीम ने सागौन से भरा मैजिक वाहन जब्त किया। मैजिक वाहन में सागौन की 25 नग इमारती दरबाजे-चौखट की लकड़ी भरी हुई थी। उमरानाला डिप्टीरेंजर आईएन पांडे ने बताया कि सुबह पिकअप वाहन एमपी 28 टीए 1409की जाकारी मिलने पर मोटरसाइकिल से उमरानाला से उसका पीछा किये। करने लगे तो वाहन चालक ने वाहन को तेज गति से दौड़ा लिया। और सिमरिया चौराहे से 60 मीटर पहले वाहन के आगे आकर अपनी मोटरसाइकिल को गाडी के सामने खडी कर रूकवाया। तस्करी में वाहन चालक प्रकाश धुर्वे, एंव अन्य एक साथी संतोष विशकरमा को पकड़ा गया। सामने से आते हुए ट्रक से बचने के लिए सड़क के किनारे खड़े एक खराब ट्रक के पीछे खड़े हो गए लेकिन मौत ट्रक के रूप में ही पीछे से आ गई । और दो शिक्षको की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उमरानाला निवासी किशोर कोडले की मौत भी हो गई जिससे छेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना के बाद शाहपुर पुलिस मौके पर पहुची। टक्कर मारकर ट्रक फरार हो गया जिसे पुलिस खोज रही है।


खबरें और भी हैं