क्षेत्रीय
06-May-2021

टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर के ग्राम लुहरगुवां में शादी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है । यहां एक युवक की शादी में एक कोरोना संक्रमित युवक भी शामिल हुआ। लुहरगुवां गांव में 27 अप्रैल को अरुण मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बावजूद उसे होम आइसोलेट नहीं कराया गया। वह 29 अप्रैल को गांव में हुए विवाह समारोह में भी शामिल हुआ और पंगत में खाना भी परोसा। दूसरे दिन 30 अप्रैल को लुहरगुवां से उप्र के ललितपुर के भुचेरा गांव में बरात में भी शामिल हुआ। बाद में लोगों की तबियत बिगड़ने पर जाँच कराइ गई तो इसमें 60 में से 40 लोग कोरोना संक्रमित निकले। प्रशासन ने अब गांव को सील कर दिया है। साथ ही, दूसरे लोगों की भी जांच कराई जा रही है।


खबरें और भी हैं