क्षेत्रीय
14-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.राजधानी भोपाल में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । बीती रात भोपाल के खजूरी सड़क इलाके में 11वीं की छात्रा के साथ उसके पड़ोसी ने रेप की घटना को अंजाम दिया । दरअसल अरविंद विश्वकर्मा नाम का शख्स पीड़िता के पड़ोस में रहता है और वह बीती रात पीड़िता के घर में घुस गया और उसके मुंह पर रुमाल रखकर उसे बेहोश कर दिया और इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पीड़िता ने बताया कि वह रात को अपनी दादी के साथ सो रही थी इसी दौरान अरविंद विश्वकर्मा चुपके से उनके कमरे में आ धमका और उसके चेहरे पर रुमाल रख दिया इसके बाद जब सुबह उसकी नींद खुली तो तब पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत काम हुआ है इसकी शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर खजूरी थाना पुलिस को की है । फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । पीड़िता 11वीं की छात्रा है और उसकी उम्र 17 वर्ष है । 2.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे हैं । उनके द्वारा संगठन को तो मजबूत किया ही जा रहा है इसके साथ ही चुनाव में काम करने वाली समितियों का गठन भी किया जा रहा है इसी कड़ी में कमलनाथ ने वचन पत्र सलाहकार समिति का गठन किया है इसके अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा हैं । और उपाध्यक्ष बाला बच्चन सहित कुल 19 सदस्यों को इस समिति में रखा गया है इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में दिग्विजय सिंह सुरेश पचौरी सहित कुल 7 सदस्य रखे गए हैं । 3.गुरुवार को संविधान निर्माता भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती थी उनकी जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए इसी कड़ी में अजाक्स संघ द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती प्रदेश कार्यालय में मनाई गई जहां संघ के प्रांत अध्यक्ष जेएन कंसोटिया सहित तमाम पदाधिकारियों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस दौरान प्रांत अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया और संविधान के साथ ऊंचे नीचे के भेद को भी खत्म करने का काम किया आज उनकी जयंती के अवसर पर हम उनके उद्देश्यों की पूर्ति करने का संकल्प लेते हैं । इस मौके पर संघ द्वारा वाहन रैली निकालकर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया । 4.मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है लेकिन इस भीषण गर्मी के बीच भी बिजली विभाग द्वारा घंटों तक बिजली कटौती की जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह आलम है कि यहां दिन दोपहर और रात में कभी भी बिजली गुल हो जाती है । बिजली के अघोषित कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है । और बिजली विभाग के अधिकारी अघोषित बिजली कटौती को लेकर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कई आरोप लगाए हैं ।


खबरें और भी हैं