सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम महुआ खेड़ा और रावतखेड़ा गांव पूरी तरह से पार्वती डेम में डूब जाएगा गांव वाले मांग रहे सिंचित भूमि और मकानों सहित डूबने वाली अचल संपत्ति का पूरा मुआवजा दरसल पार्वती सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन डेम में रावतखेड़ा गांव पूरी तरह से पानी में डूब जाएगा। रावतखेड़ा के किसान सिंचित भूमि और मकानों सहित डूबने वाली अचल संपत्ति का पूरा मुआवजा माँग रहे वही किसानों का कहना है कि किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है बही गांव बालो ने मध्य प्रदेश सरकार की सोई हुई आत्मा को जगाने के लिए ग्रामवासियों के द्वारा गांव में विरोध रैली निकाली मंदिर के सामने महिला पुरूषों और बच्चों ने सिंचित कृषि भूमि के दस्तावेजों के साथ धरना दिया। यही नही ग्रामवासियों ने गांव की चौपाल पर सरकार की सदबुद्धी के लिए रघुपति राजा राजाराम सरकार को सदबुद्धी दे भगवान भजन भी गाया सुनाते हैं हम पूरी कहानी गांव वालों की जवानी और उनकी पीड़ा देखिए और सुनिए देखिए खास रिपोर्ट