क्षेत्रीय
03-Feb-2021

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर आज बुधवार को इछावर नगर पहुंचे जहां समाजसेवी कमलसिंह खींची , जितेंद्र सिंह खींची की माताजी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अतिराज सिंह खींची की दादी स्व. श्रीमती भगवत कुंवर खींची को श्रद्धांजलि अर्पित की।बतादें कि भगवत कुंवर का रविवार को इछावर में निधन हो गया था। वे 87 वर्ष की थीं। श्रद्धासुमन अर्पित करने के अवसर पर अभिषेक सिकरवार,प्रशांत तोमर,विनोद राठौड़,मंगल पांडे आदि मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं