राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी के कनेरागौंड़ में 1 करोड़ के हाईस्कूल के भवन लोकार्पण किया.. इस दौरान उन्होंने इस दौरान उन्होंने कनेरागौंड़ से धाउ तक 1 करोड़ 20 लाख की लागत के पहुंच मार्ग सहित कई ॉविकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने कहा अधिक से अधिक विकास कार्य कराने के लिए हम वचनबद्ध हैं, चुनाव में जो भी घोषणाएं की है, उनको पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि 100 करोड़ से ज्यादा की घोषणाएं उस वक्त की गई थीं, जिनको पूरा करना लक्ष्य है। विधायक निधि से तो मात्र 1 करोड़ मिलता है, लेकिन 99 करोड़ इधर-उधर से जुटाना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार धनौरा, ओमकार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।