क्षेत्रीय
29-Jan-2021

1 हैदराबाद की फिल्म निर्माता कम्पनी आइडियल फि़ल्म मेकर द्वारा द मिसिंग बीन नाम से बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग जबलपुर और आसपास की विभिन्न लोकेशन पर होगी। 2.30 घंटे के इस फिल्म के सीन को जबलपुर के 27 लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा। एक फरवरी से 40 दिन तक फिल्म की होने वाली इस शूटिंग में 180 लोकल कलाकारों को भी अपना अभिनय दिखाने का मौका मिलेगा। जानकारी के अनुसार ये फिल्म तेलगू के साथ तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित होगी। आइडियल फिल्म निर्माता कंपनी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में 88 कलाकार बाहर से बुलाए गए हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में हैदराबाद के एक्टर रक्षित और केरल की एक्ट्रेस अर्पणा जनार्दन होंगी। शहर के कचनार सिटी में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस फिल्म की यूनिट के साथ हवन-पूजन किया। फिल्म के प्रोड्यूसर रघु और डायरेक्टर सबस्टीन नोह ओकोष्टा हैं। 2. गोराबाजार थानांतर्गत गत दिवस मिली एक लाश के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस ने बताया कि जिस नगर निगम के मैसेंजर की लाश मैदान में मिली थी उसकी हत्या में वास्तव में उसकी पत्नी का ही हाथ है। पत्नी ने पहले तो पति को जहर देकर मारने का प्रयास किया जब सफलता नहीं मिली तो उसे शराब पिलाकर हत्या कर दी। पत्नी ने हत्या को अंजाम देने के लिये पत्नी ने अपने रिश्ते के भाई और प्रेमी को साथ लिया था। पुलिस ने पत्नी और रिश्ते के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 3. शहर में लग रहे ट्राफिक जाम के लिये दोषी सिद्ध हो चुकी सीवर लाइन कार्य प्रभावित गंगा सागर सड़क के लिये कांग्रेस नेता जगत बहादुर सिंह अन्नू ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है। मदन महल के व्यापारियेां के साथ अन्नू ने आज नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन इस विषय पर सौंपा। निगम आयुक्त ने ज्ञापन सौंपे गये डेलीगेशन को आने वाले एक फखवाडें में काम पूरा करने का विश्वास दिलाया है। ज्ञापन सौंपने के बाद जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि यदि वायदे के अनुसार काम पूरा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। 4. कांगे्रस की अगुवाई में जबलपुर में भी किसान संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेसन आलोक मिश्रा ने बताया कि हमारे संगठन में 75 लोग एक बैनर तले आ गये हैं। उन्होंने कहा कि हम संविधान को पूरी तरह शिरोधार्य करती है। हमने पूरा मौका किसान विरोधी सरकार को दिया है। जब हमने यह देखा कि सकरार तानाशाी पर उतारू है तब हमने यह मोर्चा बनाया है। यह बात ठीक है कि हमसे संघर्ष मोर्चा बनाने में बिलंब हुआ है। अब हम अपने संघर्ष को गांव-गांव जारूकता जागरूकता फैलाएंगे। 5. रेलवे स्टेशन के बाहर कोच रेस्टारेंट खुलेगा। रेलवे अपनी जमीन का उपयोग अब कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए के लिए भी करेगा। इससे न सिर्फ रेलवे की आय बढ़ेगी बल्कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ शहर के लोग भी इन रेस्टारेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने इसके लिए जबलपुर समेत मदनमहल रेलवे स्टेशन, कटनी के केएमजेड स्टेशन, सतना और रीवा स्टेशन को चुना है। जबलपुर रेल मंडल का दावा है प्रदेश में पहली बार रेलवे, स्टेशन के बाहर कोच रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। इससे पहले आसनसोल रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट खोला गया था, लेकिन वह बहुत छोटे स्तर पर था। 6. आशिक मिजाज कृषि प्रोफेसर का ऑडियो वायरल होने के बाद जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि (जेएनकेविवि ) में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद न सिर्फ उस प्रोफेसर से जुड़े पुराने मामले सामने आ गए हैं बल्कि विवि के दूसरे प्रोफेसरों की चर्चाएं भी गर्म हो गई हैं।दरअसल यह पहला मामला नहीं है, बल्कि कृषि विवि के पिछले कुछ सालों में दो-तीन प्रोफेसर ने अपनी हरकतों से विवि की छवि को खराब किया है। कभी छात्रा के साथ तो कभी महिला कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और अश्लील हरकत की, जिसको लेकर विवि प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर उनका स्थानांतरण भी कर दिया था। कृषि महाविद्यालय जबलपुर के जिस प्रोफेसर का ऑडियो वायरल हुआ है, वह कृषि विवि के साथ एक निजी कंपनी भी चलाता है। यह कंपनी जोश वर्धक दवाईयों का व्यापार करती है। प्रोफेसर ने इस कंपनी की दवा बेचने के लिए ही उस युवती को रखा था, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। 7. जबलपुर में अवैध कारोबारियों के आशियाने ध्वस्त करने का सिलसिल जारी है। गत दिवस भी पुलिस और प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जुआ और नशे के सौदागर मंजू चक्रवर्ती के रसूख पर गुरुवार को प्रशासन ने हथौड़ा चलाया है। फड़बाज ने शारदा चैक छुई खदान में तालाब की 3500 वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया था। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम अचानक शाम को पहुंची और हथौड़ा चलाकर उसके निर्माण को ध्वस्त कर दिया। आरोपी के खिलाफ 29 प्रकरण दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही जुआ के मामले में उस पर एनएसए की कार्रवाई हुई थी।मंजू चक्रवर्ती के खिलाफ जुआ, एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट तथा मारपीट सहित कुल 29 मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभी वह जेल में है। उसके खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई हो चुकी है। 8. कोर्ट में फर्जी तरीके से जमानत लेने वाली गैंग जबलपुर में अर्से से सक्रिय है। दो साल पहले जिला कोर्ट के एक जज ने दो महिला जमानतदारों को आरोपी का नाम पूछ कर एक्सपोज कर दिया था। दोनों महिलाएं आरोपी का नाम नहीं बता पाई थीं। इसी तरह केंट में लूट के एक आरोपी की जमानत के लिए लगाई गई कटनी के बही पर कोर्ट को संदेह हुआ। जांच कराई गई तो कटनी कलेक्टर ने रिपोर्ट में उसे फर्जी बताया। बावजूद फर्जी जमानतदारों का नेटवर्क नहीं टूटा। अब हनुमानताल पुलिस के खुलासे से कोर्ट से जमानत ले चुके कई जघन्य मामले के आरोपियों पर संशय उत्पन्न हो गया है। 9. जिले में फर्जी बही तैयार कर जमानत कराने वाले गैंग के कारनामे सामने आने लगे हैं। पांच जिलों में सक्रिय यह गिरोह हर साल 30 से 35 लोगों की जमानत पांच से 10 हजार रुपए लेकर कराता था। इसमें साधारण प्रकरण से लेकर धोखाधड़ी और गंभीर प्रकरणों के आरोपी शामिल होते थे। खासकर पेशेवर अपराधी, जिसकी जमानत कराने में उनके अपने भी बचते थे। सरगना गाजीनगर गली नंबर एक निवासी मुन्ना उर्फ शौकत अली मैहर से 500 रुपए में फर्जी सील बनवाता था। वहीं, महेंद्र जायसवाल अपनी फोटो कॉपी की दुकान पर फर्जी बही और आधार कार्ड तैयार करता था। गरीबी रेखा के मकान में परिवार के साथ रहने वाले मास्टरमाइंड शौकत अली ने असली बही का जुगाड़ किया था। इसी बही की हूबहू फोटोकॉपी शीतलामाई घमापुर निवासी महेंद्र महेंद्र जायसवाल की दुकान से कराकर उसकी प्रिंटिंग करते थे। आरोपी के पास से 25 कोरी बही जब्त हुईं्र हैं। इसमें आरोपी जमानत के लिए असली बही के खातेदार का ब्यौरा दर्ज करते थे, जबकि फोटो गिरोह के किसी सदस्य की लगती थी। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 28 जनवरी को 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 676 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 18 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 32 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 719 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं