1 भले ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अपने मीडिया बुलेटिन में आज भी मरने वालों की संख्या में एक का इजाफा किया है लेकिन प्रोटोकॉल के तहत 9 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया इसके साथ आज भी पाजीटिवो का ग्राफ अपने उच्च स्तर पर ही रहा। जानकारी के अनुसार 70 पॉजिटिव सोमवार को मिले । इसके साथ ही जिले में करी 466 सक्रिय संक्रमित आइसोलेशन में भर्ती है बता दे कि आज करीब 976 सैंपलओं की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत है। 2 महाराष्ट्र में वायरस तांडव मचा रहे हैं जिसके लिए महाराष्ट्र में लॉकडाउन तक लगाया गया है परंतु महाराष्ट्र से शादी उत्सव कार्यक्रमों के लिए बाराती बनकर सैकड़ों की संख्या में लोग नगर में पहुंच रहे हैंपांढुर्ना में बारात घर के मालिकों द्वारा पहले शासकीय अनुमति का उल्लघंन करते हुए दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाया गया। ऐसे ही दो मामले दो बारात घर सोमवार को पकड़ में आए। जब अधिकारियों की टीम द्वारा कुछ मंगल भवनों का जायजा लिया गया जिसमें अनुमति की क्षमता से दोगुने वह भी महाराष्ट्र से अधिक बाराती नजर आये। प्रशासन द्वारा संत जगनाडे महाराज मंगल कार्यालय एवम पवार भवन को सील कर दिया गया। 3 पूर्व सीएम कमलनाथ एवम सांसद नकुलनाथ 7 अप्रैल को जिले के दौरे में पहुच रहे है। इस सम्बंध में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि कोरोनॉ के हालातों के बारे में ब्लाक अध्यक्षओ से चर्चा करने के बाद अगले दिन जिला प्रशासन के साथ बैठक करके चर्चा होगी। 4 गर्मी अपने चरम में हैं, घरो आफिसों में पंखे, कूलर-एसी चलने शुरू हो चुके हैं। जिसके बाद दो महीने में बिजली विभाग का खर्च भी बढ़ चुका हैं, शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता योगेश उईके ने बताया कि चार फरवरी को शहर क ी खपत सबा तीन लाख यूनिट थी वह चार अपै्रल को साढ़े पांच लाख यूनिट तक खपत बढ़ गई। बता दें कि गर्मी दिनों दिन बढ्ने के कारण अगले माह तक यह खपत 6 लाख यूनिट से अधिक हो सकती है। 5 3 दिन के लॉक डाउन के बाद बैंकों में भारी भीड़ में कोरोना महामारी की गाइडलाइन को तार तार किया जा रहा है जिसे न जागरूकता कहा जा सकता और न ही ही लॉक डॉउन के उद्देश्य की पूर्ति हो सकती है द्यजुन्नारदेव शाखा प्रबंधक द्वारा मेन गेट बंद रखकर दो दो तीन तीन ग्राहकों को बैंक के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है बाकी लोग गेट पर हुजूम बना कर खड़े हैंद्य 6 यदि आप आरो के पानी को पूरी तरह से साफ एव ंशुद्ध मानकर पीते ही जा रहे थे तो इस बात को भूल जाएं कि आरो का पानी पूरी तरह से आपकी सेहत को फायदा पहुंचा सकता है। समय समय पर साफ पानी एकत्र करने वाले चेंबर की सफाई यदि नहीं की गई तो यह आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। दरअसल पिछले दिनों एक आरो के साफ पानी के चेंबर में एक काक रोच नजर आया। जब उसे कंपनी के इंजीनियर ने खोलकर देखा तो साफ पानी के चेंबर की दीवालों में काकरोच अंडे दे रहे थे। जिसके बाद इंजीनियर ने उसे साफ करके चेंबर तक पहुंचने वाले सारे छिद्रों के बंद किया।हालांकि इस बात की शिकायत उपभोक्ता द्वारा नहीं की गई । 7 परासिया रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बनाए जा रहे भवन क्रमांक 157 अपने स्वीकृत नक्शे से काफी अधिक निर्माण किया जा रहा है जिसकी जानकारी निगम को मिलने पर निगम के द्वारा भी नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन न तो संबंधित भवन बनाने वाले कमलेश खरपुसे के द्वारा काम रोका गया और न ही अतिक्रमित जगह को छोडा गया। शिकायत कर्ता आईबी चैरसिया ने बताया कि भवन को बनाने के लिए आंगनवाड़ी की भूमि का अतिक्रमण किया गया है। उन्होने बताया तीन दिन के लॉक डाउन के दौरान भी कमलेश खरपुसे ने काम बंद नही किया और न ही निगम के नोटिस का पालन किया। 8 जुन्नारदेव में जल संकट गहराता जा रहा है जिसके लिए नपा प्रशासन हाथ पांव मार रहा है । हाल ही में नगर पालिका प्रशासन द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए ग्राम पंचायत बिलावर के डैम का पानी पेंच नदी में बने नगरपालिका के डैम तक पानी बड़ी मुश्किलो के साथ लाया जा रहा है द्यजिसमे सीएमओ सत्येंद्र सालेवार, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू की सक्रिय भूमिका रही। 9 छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आस पास के जिलों की तुलना में कोरोना से मरने वालों की संख्या छिन्दवाड़ा जिले में सबसे अधिक है,और कोरोना के इलाज में सबसे अधिक कारगर दवा मानी जाने वाली रेमडेसिवीर दवा एवम फेबिफ्लू टेबलेट की कालाबाजारी शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर शोसल मीडियम कई पोस्ट भी वायरल है। बता दे इंजेक्शन के लिए निर्धारित कीमत से दोगुने करीब 3 से 4 हजार रुपये देने के लिए तैयार परिजनों को इंजेक्शन नही मिल रहा है। 10 3 दिनों के लाक डाउन के बाद सोमवार को शहर में हलचल दिखाई दी। हालांकि मास्क लगाए हुए काफी संख्या में लोग दिखाए दिये। लेकिन डिस्टेसिंग का पालन न के बराबर ही करवाया जा सका।बाजार में भीड़ भी रही और लोगो ने जरूरत का सामान भी खरीदा। 11 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिले में चल रहे रबी उपार्जन कार्य की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे उपार्जित गेहूं, चना, मसूर और सरसों का परिवहन समय पर करने, एक्सेप्टेंस नोट और वेयरहाउस रिसिप्ट समय पर जारी करने, किसानों को राशि का भुगतान समय पर करने आदि के निर्देश जारी किए गए। 12 शासकीय सामुदायिक केंद्र जुन्नारदेव द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आरआर रंजन, एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख के निर्देशानुसार प्रभारी एसपी ढंडोरे के नेतृत्व में एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शासकीय नंदलाल सूद स्कूल में टीका लगाया जा रहा है।