क्षेत्रीय
30-Apr-2021

1 छिन्दवाड़ा में एक महिला कोरोनॉ योद्धा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे महिला की होशियारी से उसकी जान तो बच गई लेकिन महिला के द्वारा जारी बयान की माने तो जिला अस्पताल की व्यवस्था की कलई खुल गई। कि कैसे मरीज की जान चली जाने के बावजूद आक्सीजन सिलेंडर लगा रहता है कि कैसे उस महिला के लिए किसी स्वस्थ्य कर्मी में अपनी ड्यूटी नही निभाई जो उसे उस मृतक के आक्सीजन मास्क को रिस्क लेकर इस्तेमाल करना पड़ा। साथ ही साथ एक दिन पहले जब वह भर्ती होने आई तो उसे महिला बाल विकास में कार्यरत होने के बावजूद बेड नही मिला। बता दे कि जिला अस्पताल में कोरोनॉ जान ले रहा है या कुप्रबंधन ,इसकी कहानी इस महिला ने खोल कर रख दी। आज भी संक्रमण के कारण प्रोटोकॉल के अनुसार 27 से अधिक शवो का अंतिम संस्कार किया गया। 2 जिले में कोरोनॉ संक्रमण का सबसे बड़ा संवाहक बनने के बाद अन्ततः इतवारी छिन्दवाड़ा ट्रेन को रद्द कर दिया गया। रेलवे द्वारा अभी भी रद्द करने का कारण कम यात्री ही बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से इतवारी जाने वाली गाड़ी क्र 08120 और और इतवारी से छिंदवाड़ा आने वाली गाड़ी क्र 08119 बहुत कम यात्रियों के कारण 1 मई से 31 मई तक बंद की गई है। बता दे कि 7 अप्रैल के पहले तक असुरक्षित ढंग से महाराष्ट्र के नागपुर से आने वाले यात्रियों के द्वारा काफी संक्रमण फैला है। 7 अप्रैल से प्रशासन की सख्ती के बाद अब तक करीब सबा 3 सौ यात्री ही स्टेशन पहुच सके। । 3 पांढुरना नगर के ड्राइटेक फूड प्रोसेसिंग कंपनी में विगत दिनों 23अप्रैल को हुए केमिकल ब्लास्ट में घायल चंद्रशेखर संभारे की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । यह इस ब्लास्ट में हुई तीसरी मौत है इसके पूर्व दो कंपनी के कर्मचारियों की मौत हो चुकी है । अभी भी गंभीर रूप से घायल एक कर्मचारी नागपुर मे भर्ती है। पांढुर्ना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन कॉरवाई स्थिर है,जबकि अचानक ब्लास्ट से कंपनी के सुरक्षा मानकों पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो चुका है। 4 उबेद नगर निवासी इंजीनियर हुजैफी खान द्वारा राजदूत को मोडिफाई कर एक सेनेटाइजर बाइक बनाई गई है । न्यू युवा परिवर्तन के संस्थापक सदस्य नोनिया निवासी शेख फारुख ने बताया कि कोविड काल में भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे मेडिकल, क्लीनिक, सिटी स्कैन सेंटर या जिन घरों में संक्रमित मरीज है वहां से संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है इस खतरे को दूर करने के लिए सेनेटाइजर बाइक बनाई गई है । इंजीनियर हुजैफी खान ने बड़े भाई इंजीनियर कैफी खान से प्रेरना लेकर अपने पापा अबुशहमा खान की पुरानी गाड़ी को सेनेटाइजेशन बाइक बना दिया। 5 कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांद नाका के पास शारदा चैक में राम कुमार मंडराह के मकान में दबिश देकर145 लीटर लाल व सफेद मसाला शराब के लगभग 725 पाव बरामद किये है, जिसकी अनुमानित कीमत साठ हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, टी आई कोतवाली मनीषराज भदौरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कॉरवाई की जा रही है। 6 सर्वोदय अहिंसा अभियान, के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन ने शुक्रवार को नव दम्पत्ति रुपाली हिमांशु बरमैय्या को परिणय उत्सव की खुशी में जलपात्र भेंट कर पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की अपील की। जिस पर बरमैय्या दम्पत्ति सहित अहिंसा प्रेमी कमलेश बरमैय्या, पुजारीजी हरिशंकर तिवारी, यशराज जैन एवं याशिका जैन ने पात्रों में जल और भोजन रखा। इसी के साथ सभी अहिंसा प्रेमियों ने पूरे ग्रीष्म काल मे प्रतिदिन गौरय्या रानी के लिए यह नेक कार्य करने का संकल्प लिया 7 लॉक डॉउन में गरीबो को भोजन वितरण करने वाली आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति को आज भोजन के लिए सहयोग शपारुल विज,बलदेव विज,अरुष विज (दिल्ली)एवं आशा सतपाल सोनी परिवार द्वारा प्राप्त हुआ।समिति द्वारा शहर में 400 से 500 पैकेट वितरित किये गए। भोजन वितरण की श्रृंखला को समिति के आशीष सोनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। 8 विगत दिवस छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन कर जिला मुख्यालय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे 24 वर्षीय युवक को दबोचा है। पुलिस के मुताबिक युवक देहात थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के अमरावती के युवक अजिंक्य ठाकरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6 बॉयल रेमडेसिविर इंजेक्शन ,एक मोबाइल एवम एक मोटरसाइकिल जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम, महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि युवक अमरावती के पीडीएमसी अस्पताल में दूसरे मरीजों के नाम से रजिस्टर्ड इंजेक्शन की हेराफेरी करके लेकर कही भी बेचने की फिराक में था। 9 जिले के हर्रई विकासखण्ड शैक्षणिक अंचल के संकुल केंद्र धनोरा अन्तर्गत प्राथमिक शाला अण्डोल में पदस्थ सहायक शिक्षक विलास बेंडे सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन वर्तमान महामारी को देखते हुए ऑनलाइन व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकों ने कहा कि प्राथमिक शाला अण्डोल में लगातार 35 वर्षों तक विलास बेन्डे ने अपनी सेवा दी है। सन् 1986 में वे शिक्षक बने । 10 जिले में कोरोनॉ संक्रमण का सबसे बड़ा संवाहक बनने के बाद अन्ततः इतवारी छिन्दवाड़ा ट्रेन को रद्द कर दिया गया। रेलवे द्वारा अभी भी रद्द करने का कारण कम यात्री ही बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से इतवारी जाने वाली गाड़ी और इतवारी से छिंदवाड़ा आने वाली गाड़ी बहुत कम यात्रियों के कारण 1 मई से 31 मई तक बंद की गई है। बता दे कि 7 अप्रैल के पहले तक असुरक्षित ढंग से महाराष्ट्र के नागपुर से आने वाले यात्रियों के द्वारा काफी संक्रमण फैला है। 7 अप्रैल से प्रशासन की सख्ती के बाद अब तक करीब सबा 3 सौ यात्री ही स्टेशन पहुच सके। । 11 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा द्वारा छिंदवाड़ा के चैक चैराहों पर रोको टोको अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवक चैराहों पर खड़े होकर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क के प्रति जागरूक करने व अनावश्यक घर से बाहर ना आने के लिए आग्रह किया व सब्जी वाले ,फल वाले व फेरी लगा कर समान बेचने वाले जो अन्य व्यक्ति के सतत संपर्क रहते है उन से आग्रह किया कि वो कम से कम 2 मास्क लगाएं । 1 2 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती द्वारा 50 बेड का पोस्ट कोविड आइसोलेशन केंद्र स्थानीय संकट मोचन सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहपुर रॉड पर प्रारंभ किया गया इस आइसोलेशन केंद्र में ऐसे व्यक्ति रह सकेंगे जो कोविड का उपचार करवा कर डिस्चार्ज ले चुके है और उनके घर पर आइसोलेट रहने के लिए अलग कमरा नहीं है । 13 मोहखेड जनपद अंतर्गत सरोरा के एक ग्रामीण के कुआँ में हिरण के गिरने की सूचना पर डायल 100 नम्बर मददगार बन गई। सूचना मिलने पर तत्काल उमरानाला पुलिस पहुंची और आरक्षक ब्रजेश पाल ने अपनी सक्रियता से हिरण की जान बचाई। जानकारी के अनुसार सरोरा पावर हाउस के पास हरी टेकंकर के खेत में स्थित कुआँ में पानी की तलाश में भटकते हुए कुएं में हिरण गिर गया था। जिसे डायल हंड्रेड की मदद से निकाला गया।


खबरें और भी हैं