क्षेत्रीय
25-Jun-2022

सीएम शिवराज पहुंचे छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कसा तंज तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत जुन्नारदेव जनपद का मामला, जांच में जुटी पुलिस पहले चरण का हुआ मतदान मतदाताओं का दिखा रुझान मतदाताओं का दिखा रुझान कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना राजीव भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड में आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में संबल योजना बंद करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा दिए गए चार लाख गरीबों के मकान का बजट वापस लौटा दिया गया था। 1600 करोड़ का जो मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में बनाया जाना था वह सिर्फ ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ज्यादा बजट में बनाया जा रहा था। शिवराज सरकार ने यही मेडिकल कॉलेज 750 करोड रुपए में बना दिया है। उन्होंने नगर पालिक निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी और छिंदवाड़ा के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। इस मौके पर समस्त भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद थे। 2 जुन्नारदेव जनपद के ग्राम मांडई में घर के नजदीक निस्तारी तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मांडई निवासी मोदू नर्रे महुआ बीनने घर के बाहर गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी शिवरति बच्चों की देखभाल कर रही। इस बीच घर के कामों में शिवरति लग गई।खेलते हुए मासूम 4 वर्षीय वंश और तीन वर्षीय रंजीत घर के पास बने निस्तारी तालाब में डूब गए। दोनों बच्चों के शव को ग्रामीणों के द्वारा पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 3 त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में प्रथम चरण की चारों जनपद पंचायतों छिंदवाड़ा अमरवाड़ा हर्रई और तामिया में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया है। प्रथम चरण के मतदान दिवस पर आज सामान्य मतदाताओं के साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। कई युवा मतदाताओं ने भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा पहली बार मतदान के बाद वे अत्यंत उत्साहित दिखाई दिए और अपनी खुशी जाहिर की । त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत अमरवाड़ा के ग्राम सालीवाड़ा शारदा की 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता छोटी बाई वर्मा ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया । इसी प्रकार जनपद पंचायत तामिया के ग्राम मोहलीमाता की बुजुर्ग मतदाता शकरवती परतेती ने भी मतदान कर उत्साहपूर्वक अपना फर्ज निभाया। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के ग्राम सुसरई मतदान केंद्र में एक बुजुर्ग महिला को ट्राय साइकिल के माध्यम से मतदान केंद्र लाया गया जहां उसने अपने मताधिकार का उपयोग किया । साथ ही ग्राम थांवरीटेका के मतदान केंद्र में गर्भवती महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं की बैठक व्यवस्था की गई। 4 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रथम चरण की जनपद पंचायतों के मतदान केंद्रों का लगातार औचक निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में मतदान की स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन किया । इसी क्रम में उन्होंने जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के ग्राम रोहनाकला और जनपद पंचायत अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोडी के 3 मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान कार्य एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आरोपित करते हुये कहा कि सार्वजनिक मंचों व विज्ञप्तियों के माध्यम से स्वयं को जनसेवक बताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदैव छिन्दवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार किया है और उसकी मुख्य वजह यही है कि सम्पूर्ण म प्र में छिन्दवाड़ा से कमलनाथ के रूप में एक नया मुख्यमंत्री म प्र को दिया। अपने अल्प कार्यकाल में ही कमलनाथ ने सम्पूर्ण म प्र के नवनिर्माण व सर्वांगीण विकास से प्रदेशवासियों को अवगत करा दिया था कि म प्र देश में पहले नम्बर का राज्य बनेगा। इस घबराहट से दहशत में आई भाजपा ने अपने षड्यंत्रकारी नीतियों से कांग्रेस की सरकार गिराई और साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते छिन्दवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार कर यहां की सभी विकास योजनाओं को न केवल ठण्डे बस्ते में डाल दिया बल्कि कई महत्वकांक्षी योजनाओं को निरस्त भी कर दिया है। उन्होंने कि छिन्दवाड़ा जिले के विकास के लिये बनाई गई योजनाओं को शिवराज सिंह चौहान ने जानबूझकर निरस्त किया है। पत्रकार वार्ता को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने संबोधित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार को छिंदवाड़ा में आगमन हुआ। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर भाजपा नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया गया। इस दौरान कोयलांचल क्षेत्र के असाध्य रोग से पीड़ित 8 वर्षीय बालक मुकेश डेहरिया और उसके अभिभावक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर बीमारी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाईं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुकेश डेहरिया का हर संभव इलाज कराने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। टीम में तीन तीन खिलाड़ियों ने शतक ठोके हैं। मध्य प्रदेश की टीम इस बार रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचेगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। छिंदवाड़ा जिले के रोहना निवासी भारत यदुवंशी की शहादत पर शनिवार को जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान शहीद भारत यदुवंशी के परिवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि छिंदवाड़ा ने कमलनाथ और उनके परिवार को 42 साल में बहुत कुछ दिया लेकिन वे आज भी छिंदवाड़ा से भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाए। जब ये छिंदवाड़ा आये तब ये कोई जनप्रतिनिधि नही थे। इन्होंने सिर्फ पॉलिटिकल फेक्ट्री के रूप में उपयोग किया। ये शहीद के परिवार के लोगो से मिलने तक छिंदवाड़ा नही आये। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाहिद के परिवार से मिलने आये। छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आगे कहा कि 2004 में नगर पालिका अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी बने पहले नगर में क्या स्थिति थी सब जानते है। इसके बाद विकास कार्य शुरू हुए। भाजपा के द्वारा शासन की आड़ में प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उक्त आशय के आरोप कांग्रेस के द्वारा लगाए गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि एक भाजपा के बागी प्रत्याशी जो चुनाव लड़ रहे हैं उनके यहां पुलिस पहुंची थी। चुनाव लड़ने पर यह कार्रवाई की गई है कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने सुबह के समय जिला ई दक्ष केंद्र का औचक निरीक्षण किया और प्रथम चरण के मतदान के सुचारू संचालन की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की मतदान केंद्रवार मतदान की जानकारी प्राप्त करने के लिए शासकीय पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा में बनाये गये कम्युनिकेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया। शहर में आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिये वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद पद के प्रत्याशी विजय पाण्डे ने विशाल वाहन रैली निकाली। इस रैली में सैंकड़ों युवा शामिल हुए। जो राज्यपाल चौक बरारीपुरा पटेल कालोनी पोला ग्राउंड ईएलसी चौक होते हुए मानसरोवर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुँची। वाहन रैली में शामिल विजय पांडे और युवाओं को शहर की जनता ने भारी समर्थन दिया। कार्यक्रम स्थल पहुँच विजय पाण्डे ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके साथ ही आज वार्ड क्रमांक 25 और वार्ड क्रमांक 32 में सघन जनसंपर्क भी विजय पांडे और पारुल पांडे के द्वारा किया गया।


खबरें और भी हैं