निकाय चुनाव के लिए नगरीय क्षेत्रो मे लगी आचार संहिता आधा सैकड़ा युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता पट्टा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन वाले नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने 1 जून को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अधिकारियों को नगरीय चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया जो 18 जून तक चलेगा। नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से कराये जायेंगें। जिले की नगर पालिका परिषद वारासिवनी में प्रथम चरण में 6 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 32 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बालाघाट नगर पंचायत कटंगी और लांजी में द्वितीय चरण में 13 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। नगर पालिका बालाघाट के 33 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 13 मतदान केन्द्र बनाये गये है। नगर परिषद कटंगी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 20 और नगर परिषद लांजी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे जिनकी विहिप जिलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल सहित 11 लोगों ने हत्या कर दी थी उके भांजे मुकेश माहुले और हितेश माहुले के साथ करीब आधा सैकड़ा युवाओं ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत बैहर विधायक संजय उइके पूर्व विधायक मधु भगत पुष्पा बिसेन अनुराग चतुरमोहता नितिन भोज समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुकेश माहुले ने कहा कि मेरे मामा डाली दमाहे की हत्या के मामले में कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जिले के कांग्रेसियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिलाने आवाज उठाई लेकिन भाजपा द्वारा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पूरा प्रयास किया जाएगा। आवासीय भूमि पर काफी वर्षो से निवास कर रहे परिवारों को उस भूमि का मालिकाना हक पट्टा नहीं मिलने से शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे ऐसे परिवारों द्वारा काफी समय से शासन प्रशासन से पत्ते की मांग की जा रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बुधवार को शहर मुख्यालय के वार्ड नंबर 3 के करीब एक दर्जन से अधिक रहवासी और मलाजखंड सुहाना नगर के दो दर्जन से अधिक लोग पट्टा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि आवासीय भूमि का पट्टा नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। खैरलांजी स्थित इंग्लिश स्कूल के सभा कक्ष में रविवार को आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित हुई जिसमें खैरलांजी ब्लॉक कार्यकारिणी समिति का गठन पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी जिला उपाध्यक्ष शरद जैन जिला संगठन मंत्री शेखर क्षीरसागर विधानसभा प्रभारी अमर विधानसभा सह प्रभारी शादिक कुरैशी निर्दोष बिसेन दीपक राहंगडाले और कमलेश रामटेके की उपस्थिति में सर्व सम्मति से किया गया है। जिसमें ब्लॉक प्रभारी विजय भगत ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बोहरे को नियुक्त किया गया। इसके अलावा ब्लॉक उपाध्यक्ष महामंत्री संगठन मंत्री सचिव सहित विभिन्न पदों पर भी नियुक्ति की गइ हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम महुआटोला निवासी एक युवक ने मानसिक तनाव में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसकी हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। इस संबंध में युवक रंजीत पांचे के चाचा ने बताया कि रंजीत अपने दादा दादी के पास हट्टा टोला में रहता है और मजदूरी करता है। बुधवार की रंजीत ने दोपहर करीब २.३० बजे घर में रखी कीटनाशक का सेवन कर लिया।