मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नसरुल्लागंज में शुक्रवार को सैकड़ो छात्र- छात्राओं ने एकलव्य औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI चकल्दी को शासन द्वारा निजी संस्था को सौंपने के विरोध में पैदल मार्च कर विरोध दर्ज कराया। सभी छात्र-छात्रा मार्च के दौरान सड़क पर मौन साधे हुए चल रहे थे। इनके समर्थन में जयस,भीम आर्मी,आर जी पी आर एस,एन एस यू आई, अखिल भारतीय क्रांतिकारी युवा संगठन के कार्यकरता भी पैदल मार्च में शामिल हुए। सभी पैदल मार्च करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।गौरतलब है कि सरकार प्रदेश के शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों को निजी संस्थाओं को सौंपने का निर्णय मंत्री परिषद की बैठक में ले चुका है। जिसमे ग्राम चकल्दी के एकलव्य औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान का नाम भी शामिल है। ज्ञापन में छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हमे मात्र 4500 रुपये बार्षिक शुल्क जमा कर आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करने की सुविधा है। अभी संस्थान में छः ट्रेड संचालित है यदि संस्थान को निजी हाथों में सौंपा गया तो केवल डिप्लोमा मिलेगा व इसकी शुल्क भी इतनी अधिक होगी कि गरीब परिवार के बच्चे भर पाने में असमर्थ होंगे।