भोपाल एक्सप्रेस 1.राजधानी से सटे ग्रामीण इलाके में कक्षा सातवीं की छात्रा से रेप करने की घटना सामने आई है । जहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से 17 साल के नाबालिग किशोर ने रेप की घटना को अंजाम दिया है । छात्रा की उम्र महज 14 साल है । नाबालिग छात्रा से रेप की घटना गुनगा थाना क्षेत्र की है । घटना का खुलासा तब हुआ , जब आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने छात्रा की मां को बताया कि , मोहल्ले का ही एक लड़का उनकी बच्ची के आगे पीछे घूमता है और उसे अक्सर परेशान करता है । यह जानकारी लगते ही छात्रा की मां ने बच्ची से पूछा , तब कहीं जाकर पीड़ित छात्रा ने पूरी आपबीती मां को बताई । और घटना की जानकारी गुनगा थाना पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस ने नाबालिग किशोर को अपनी अभिरक्षा में ले लिया । 2.चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग गुरुवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे । जहां उन्होंने जीएमसी में चिकित्सकों और चिकित्सा से जुड़े छात्रों को बड़ी सौगात दी । मंत्री सारंग ने यहां नॉलेज शेयरिंग मिशन का शुभारंभ किया । इसके शुरू होने से नॉलेज एक्सचेंज डिजिटल प्लेटफार्म में देश-विदेश के चिकित्सक जुड़ेंगे इसका फायदा हमारे डॉक्टरों के साथ छात्रों को भी मिलेगा । मंत्री सारंग ने बयान देते हुए बताया कि इस मिशन को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए डब्ल्यूएचओ ,यूनिसेफ ,विश्व बैंक सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को भी साथ में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । 3.बढ़ती महंगाई से आम जनता में हाहाकार मचा हुआ है । महंगाई के चलते आम आदमी की कमर टूट चुकी है । बढ़ती महंगाई के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित अन्य कांग्रेश के नेताओं ने गले में सब्जियों की माला डालकर और हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया और महंगाई कम करने की सरकार से अपील की । 4.मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का समय ही बचा है । चुनावी माहौल के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सत्तापक्ष को घेरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं । कांग्रेस ने प्रदेश और देश की सरकार को घेरने के लिए महंगाई को मुद्दा बनाया है । इसी कड़ी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रागिनी नायक गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंची । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर महंगाई के मुद्दे को लेकर एक के बाद एक सभी वस्तुओं पर बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए ।