क्षेत्रीय
24-Mar-2022

मरीज का सैंपल आया कोरोना पाजेटिव एक्टिव मरीजों की संख्या हुई दो दो छात्रों को टक्कर मारने वाले डम्फर चालक को किया गिरफ्तार और हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के मूल्यांकन कार्य जोरों पर बालाघाट जिले के ०१ मरीज का सैंपल कोरोना पाजेटिव आया है। पूर्व में कोरोना पाजेटिव आये ०२ मरीजों के ठीक हो जाने पर २३ मार्च को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या अब ०२ हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। राजाभोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी के छात्र पल्सर मोटर सायकल से सिवनी रोड से कटंगी कालेज के लिये आ रहे थे । जिन्हे किसी अज्ञात डम्फर चालक ने टक्कर मार दी जिससे तीनों छात्र घायल हो गये तीनों घायलों की गंभीर स्थिती को देखते हुए डम्फर चालक मौके से लेकर फरार हो गया। कटंगी पुलिस ने डम्फर को जिला सिवनी से जप्त किया है व ड्रायवर अनिल को गिरफ्तार कर लिया है माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशानुसार बोर्ड कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षा इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में जल्द संपन्न हो गई। कक्षा १० वीं व १२ वीं के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मूल्यांकन केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में हर रोज करीब तीन सैकड़ा मूल्यांकर्ताओं द्वारा मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। मूल्याकंन का कार्य १० अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परीक्षा परिणाम अप्रैल माह के अंत तक घोषित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बैहर जिले की वनांचल व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बैहर जनपद के ग्रामों में संचालित उचित मूल्य की दुकानो में गरीबो के राशन पर सेल्समेनो के द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है। कनिष्ठ अधिकारी खुद ही सेल्समेन के साथ मिलकर गरीबो के राशन पर पलीता लगा रहे है। ऐसा मामला बैहर जनपद के ग्राम पाथरी, लहन्गा कन्हार, माडी, गंजेसरा, लीमोटी , चीखली, रंजना, गढपायली में संचालित उचित मूल्य की दुकान सहित लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानों में आबंटन प्राप्त होने के बाद भी गरीबो को मार्च 2022 का राशन वितरण नही किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी वर्गों के लिए सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी जाति देखकर नहीं आती सामान्य वर्ग की पीड़ा और दर्द हम समझते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने पर भी इस वर्ग के लिए किसी से कुछ मांगना कठिन होता है। भारतीय संस्कृति में प्रत्येक विचार को स्वीकार करने उसे सम्मान और स्थान देने की परंपरा रही है। हम सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार जी के निर्देश पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में शहीद दिवस मनाया गया भाजपा जनता युवा मोर्चा लामता मंडल ने भारत माता की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले क्रांतिवीर शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल लामता द्वारा शहीद दिवस मनाया गया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में स्वच्छता अभियान चलाया गया बालाघाट. जिला मरार माली समाज बालाघाट ने मरार समाज के लापता युवक मनोज मात्रे २२ वर्ष निवासी कौडिय़ा मुरझड़ पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा बताया कि होली के धुरेड़ी के दिन गांव के लड़कों ने मिलकर डीजे बनाकर नाच रहे थे। जहां डीजे वाले राजा बिरनवार के साथ मनोज का विवाद हो गया, जब मनोज उसी शाम घर से निकला तो वापस घर नहीं लौटा जिसकी सूचना लालबर्रा में दी गई लेकिन पुलिस द्वारा मामला को गंभीरता से लेकर हीलाहवाली की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर लापता युवक की पतासाजी की जाए। होली के दूसरे दिन ग्राम के युवकों के द्वारा आपसी विवाद में ग्राम रक्षक द्वारा बीच में जाकर समझाइश देना भारी पड़ गया पीड़ित ग्राम रक्षक के द्वारा बताया गया कि घर के सामने कुछ युवकों के द्वारा वाद विवाद किया जा रहा था जिसमें बीच बचाव हेतु मैं गया तो युवकों के द्वारा मुझसे ही हाथापाई की गई जिस कारण ग्राम रक्षक की वर्दी भी फट गई उक्त घटना को बढ़ता देख 100 नंबर को ग्राम रक्षक के द्वारा बुलाया गया जहां पर उन्हें चांगोटोला थाने में लेकर गए ।पीड़ित के अनुसार उक्त मामले को लेकर जब ग्राम रक्षक एवं अन्य व्यक्तियों को चांगोटोला थाने लाया गया तो महिला एएसआई के द्वारा एक पक्षीय पक्षपात करते हुए डरा चमका कर वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी और दारू पिए हुए है कहकर पक्ष नहीं लिखा गया बालाघाट. शहर के शक्ति विद्या मंदिर बालाघाट कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर फीस के अलावा अधिक राशि लेने का आरोप लगाया है। कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।


खबरें और भी हैं