क्षेत्रीय
15-Apr-2021

1 रेमडिसेवर इंजेक्शन की कमी ने कालाबाजारी करने वालों को एक और मौका दे दिया है, यह इंजेक्शन अब कालाबाजारियों तक पहुंच गया है, जिसे वे हजारों रुपए में बेच रहे है, जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र स्थित नेमा हार्ट अस्पताल के समीप साई होटल की गली में तीन युवकों को उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वे रेमडिसेवर इंजेक्शन बेच रहे थे, पकड़े गए कालाबाजारी एक इंजेक्शन 20 हजार रुपए में बेच रहे थे, इनके पास से चार इंजेक्शन बरामद किए गए है. 2 मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप आज राज्य शासन के हेलिकॉप्टर एवं विमान द्वारा प्रदेश भर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई। जबलपुर में भी आज दोपहर करीब चार बजे राजकीय विमान द्वारा इंदौर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची। डुमना विमानतल पर इसे सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी भी मौजूद रहीं। सीएमएचओ डॉ. कुरारिया ने बताया कि जबलपुर को आज रेमडेसिविर इंजेक्शन के 39 बॉक्स प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बॉक्स में 48 इंजेक्शन हैं। सीएमएचओ के मुताबिक शासन के निर्देशानुसार आज प्राप्त हुए रेमडेसिविर के 39 बॉक्स में से 29 बॉक्स मेडिकल कॉलेज को और 10 बॉक्स जिला अस्पताल को आवंटित किए गए हैं। 3 जबलपुर में कोरोना से बचाव करने वाला इंजेक्शन रेमडीसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिये जिला कलेक्टर द्वारा एक टीम का गठन किया गया है.. टीम द्वारा निंरतर दवा बाजार और अस्पतालों में निरीक्षण किया जा रहा है.. ऐंसा ही एक निरीक्षण गोलबाजार स्थित सुधा नर्सिंग होम में किया गया .. निरीक्षण के जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं कि इंजेक्शन मरीजों तक पहुंच रहा है या नहीं.. शहर में ऐसे लगभग 40 अस्पताल हैं जिनका निरीक्षण होना है... आपको बता दें कि जबलपुर में रेमडीसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी चरम पर पहुंच गई थी.. उसी का परिणाम था कि एक इंजेक्शन 18 हजार रूपये तक में बिकने लगा था जिस पर एक स्टिंग के तहत जिला प्रशासन से कार्यवाही भी करवाई गई थी तथा जहांगीराबाद स्थित न्यू मुनीश मेडिकल स्टोर्स को सील किया गया था व वहां के दो कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुये जिला प्रशासन ने जेल भेजा है.. 4 चंद्रगुप्त और कोरोना वायरस को लेकर यमराज शहर की सड़कों पर घूमे उन्होंने नागरिकों को यह बताने का प्रयास किया कि जिसने भी कोरोना वायरस को हल्के में लिया उसके प्राण हरने के लिए यमराज तैयार बैठे हैं। यह दृश्य नुक्कड़ नाटक के हैं जिसके जरिए जबलपुर पुलिस आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से हो रहे गंभीर खतरे के प्रति आगाह कर रही है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान के बावजूद तमाम नागरिक और व्यापारी हद दर्जे की लापरवाही पर उतारू हैं। 5 शहर के विजय नगर क्षेत्र में नकली सोने के बिस्किट थमाकर 14 लाख 70 हजार की ठगी करने वालों को दो दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। गत दिवस यह ठगी गोहलपुर निवासी मुकुल पटेल के साथ हुई थी। उन्हें अहमदाबाद से व्यापारी बनकर आए 4 लोगों ने बाजार से कम भाव में सोने के बिस्किट देने का लालच दिया था। 6 कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के देखते हुए जबलपुर में 22 अप्रैल तक के लिए लाकडाउन लगा दिया है, लेकिन इस समय भी ऐसे संस्थान हैं, जो अपनी जिम्मेदारी को नहीं भूले हैं। इस समय भी वे शिक्षण से लेकर शोध और प्रसार का काम लगातार कर रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि और नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को संभाले रखने के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी है। 7 लॉकडाउन ने वैक्सीनेशन की रफ्तार घटा दी है। हालांकि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों पर रोक नहीं है। पर कोरोना के बढ़ते संकट के बीच में कई लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। तीन महीने पहले 16 जनवरी से जिले में वैक्सीनेशन शुरू हुई थी। अब तक सिर्फ 3.60 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई। 14 अप्रैल को भी 25 हजार की तुलना में 19 हजार के लगभग ही वैक्सीन लग पाई। 8 प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही को मप्र हाई कोर्ट ने संज्ञान में लिया है। राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी। चीफ जस्टिस ने इस पत्र को जनहित याचिका के तौर पर लेते हुए गुरुवार सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू कर दी । चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बैंच में इसकी सुनवाई की गई। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने पत्र के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज में हो रही अव्यवस्था, निजी अस्पतालों में मरीजों से अनाप-शनाप बिल वसूली, ऑक्सीजन की कमी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत सहित कई बिंदुओं पर बात रखी थी। 9 जबलपुर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बुधवार को रिछाई स्थित एक लिक्विड प्लांट में आई खराबी से दो अस्पतालों में लाइफ सपोर्ट पर भर्ती 84 मरीजों की जान पर बन आई। आज तड़के आगा चैक स्थित लाइफ मेडिसिटी हार्ट सेंटर में ऑक्सीजन समाप्त होने से 82 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ दिया। वहीं चार मरीजों की हालत भी नाजुक हो चुकी है। इसी सुखसागर मेडिकल कॉलेज में 4 भी मरीजों की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा करने पर डॉक्टर व स्टाफ भाग गए। आनन-फानन में 10 सिलेंडर किसी तरह मांग कर लगाए गए। 10 मुस्लिम समुदाय में रमजान का अपना महत्व है। रमजान महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते है। 13 अप्रैल को रमजान का चाँद दिखने के बाद 14 अप्रैल को पहला रोजा रखा गया। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जबलपुर के नया मोहल्ला के मुस्लिम भाईयों ने अपने अपने घरो में इबादत और रमजान की नमाज अदा की। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कोरोना संक्रमण गाईड का पालन करते हुए घरो में ही रमजान की नमाज और रोजा अफ्तार किया। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बनाये गए कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए रमजान त्यौहार को मनाये।


खबरें और भी हैं