मध्य प्रदेश के चंदेरी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाइक का चालान काटने के बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामा चालान काटे जाने के बाद बाइक की लाइट फोडऩे को लेकर हुआ. चालान कटवाने के बाद युवक घर पहुंच गया था, लेकिन उसकी पत्नी ने जब वजह पूछी तो वह भडक़ गई. पत्नी ने सीधे चालान काटने वाली पुलिस और एसडीएम के साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं महिला ने भीड़ के बीच एसडीएम को चप्पल से मारने की कोशिश भी की और सबके सामने भद्दी-भद्दी गालियां दी. महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. तुलाई नहीं हुई तो किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन धार जिले के सरदापुर की आदिम जाति सहकारी समिति पर शनिवार को पांच गांव के 15 किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसान आठ दिन से समर्थन मूल्य उपज टोकन वेरीफाई होने के बाद नहीं तुलने पर परेशान थे। आक्रोशित किसानों का कहना था कि पिछले आठ दिन से उपज तुलाने के लिए कतार में खड़े है। कमलनाथ ने 84 के दंगों में घर जलाए, अब प्रदेश जलाना चाहते हैं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की उत्पत्ति ही आग से हुई है. इमरजेंसी में वे भागीदार रहे हैं. 84 के दंगों में उन्होंने लोगों के घर जलाए, अब मध्य प्रदेश को जलाने की बात कर रहे है. ब्लैकमेल कर रहे कमलनाथ - वीडी शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनीट्रैप की सीडी पर दिए बयान के बाद भाजपा मुखर हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में कमलनाथ पर ज़ोरदार हमला किया. शर्मा ने उनके सीडी के बयान को ब्लैक़मेल करने ओर दबाव की राजनीति करने वाला करार दिया. उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग भी की. उर्जा मंत्री ने मानी गलती, भरा जुर्माना बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाने पर विवादों में आए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को दूसरे दिन अपनी गलती का अहसास हो गया। शनिवार को वह हेलमेट पहनकर स्कूटर चलाते हुए ट्रैफिक थाने पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए चालान बनाने के लिए कहा। MP में टूलकिट पर सियासत में 'आग' की एंट्री बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी टूलकिट पर सियासत शुरू हो गई है। इस वायरल वीडियो में कमलनाथ कहते दिख रहे हैं कि ये आग लगाने का समय है, देश में आग लगानी है। इसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह फेक वीडियो है। बीजेपी की यही डर्टी पॉलिटिक्स है। उनका आईटी सेल यही सब करने में माहिर है। भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 8 दिन बढ़ाया भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब 1 जून तक कर्फ्यू रहेगा। अभी 24 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू था। इसके निर्देश शनिवार को कलेक्टर अवनीश लवानिया ने जारी कर दिए। इसमें कहा गया कि भोपाल नगर निगम और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू 24 मई की सुबह 6 बजे से बढ़ाकर 1 जून की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। खुलेआम सब्जी ठेलों पर बेची जा रही है इंदौर की सिंधी कॉलोनी में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। यहां एक तरफ तो यहां सब्जी और फल के ठेले लगाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ दुकानें खोलकर भी व्यापार किया जा रहा है। सख्ती के तमाम दावों के बीच शहर के सिंधी कॉलोनी की यह तस्वीरें शासन-प्रशासन को मुंह चिढ़ाती दिखाई दे रही हैं। इंदौर में लॉकडाउन के विरोध में कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कलेक्टर के उस आदेश के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं, जिसमें उन्होंने शहर में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. विजयवर्गीय ने इसे अलोकतांत्रिक फैसला बताया है. उन्होंने इसके खिलाफ ट्वीट कर नाराजगी जताई. कलेक्टर के इस आदेश के खिलाफ व्यापारी भी लामबंद हो गए हैं. मौसम :संभावना के कम तपा मई मई माह को खत्म होने में अभी 9 दिन हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश उतना नहीं तपा, जितनी आशंका थी. प्रदेश में नौतपा शुरू होने से पहले ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. टाऊते तूफान से पहले बने सिस्टम ने प्रदेश में लोगों को गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं होने दिया. मई में अभी तक 1 भी दिन भी 43 डिग्री के पार नहीं पहुंचा. नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया.