अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में निधि संग्रह को लेकर ब्रिजिशनगर में गुरुवार को बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शंकर मंदिरस्थान से शुरू हुई शोभायात्रा में दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालु और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके बाद सैंकड़ों महिला-पुरुष बच्चे सभी ने ग्राम में भ्रमण करते हुए बस स्टेंड प्रांगण पहुंचे जहां विधिवत पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा संपन्न हुई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने सामर्थ्य के अनुसार श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अंश दान किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा,ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानसिंह राठौड़,जिला कोषाध्यक्ष मोहित राम पाठक,जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा,समेत बड़ी संख्या में सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।