क्षेत्रीय
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और कृषि मंत्री कमल पटेल वैक्सीन लगवाने खुशीलाल शासकीय आयुर्वेद अस्पताल पहुंचे । जहां कृषि मंत्री कमल पटेल , विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन लगवाई । इस दौरान दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे । हालांकि विधायक पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं । इसलिए उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है और अगर वैक्सीन लगवाने की जरूरत पड़ेगी तो वह जरूर लगवा आएंगे ।